23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी, तीन गंभीर

दमोह जिले के थाना रनेह के अंतर्गत रामपुरा तिराहा हिनमतपटी रोड पर तड़के सुबह 3 बजे के करीब एक जीप तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी ।कार में सवार 3 लड़कों में एक लड़का कार से बाहर कूद गया जिससे उसको कमर में गंभीर चोट आई है और 2 लड़के कार समेत […]

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Jun 09, 2025

तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी

तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी

दमोह जिले के थाना रनेह के अंतर्गत रामपुरा तिराहा हिनमतपटी रोड पर तड़के सुबह 3 बजे के करीब एक जीप तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी ।
कार में सवार 3 लड़कों में एक लड़का कार से बाहर कूद गया जिससे उसको कमर में गंभीर चोट आई है और 2 लड़के कार समेत कुएं में जा गिरे। लड़कों ने चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आ गए और लड़कों को कुएं से निकाल कर निजी वाहन से हटा अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार जारी है । घायलों में कुलदीप राजपूत को गंभीर चोट आई है। वहीं प्रदीप राजपूत और लक्ष्य राजपूत को मामूली चोट आई हैं।

बिना मुंडेर का था कुआं

बताया गया है कि हिनमतपटी गांव में राजपूत परिवार में शादी समारोह था और ये लड़के खाना बनाने वाली महिलाओं को रनेह छोडऩे के लिए आए थे। कुआं बिना मुडेर का था। जो समझ नहीं आया और मोड पर सीधे जीप अनियंत्रित होकर कुंआ में जा गिरी।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मामले में रनेह थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। विदित हो कि रोड के तरफ ओर भी बहुत से ऐसे ही बिना मुडेर के कुएं हंै जो घटनाओं को निमंत्रण देते है प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं जाता है।