
तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी
दमोह जिले के थाना रनेह के अंतर्गत रामपुरा तिराहा हिनमतपटी रोड पर तड़के सुबह 3 बजे के करीब एक जीप तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी ।
कार में सवार 3 लड़कों में एक लड़का कार से बाहर कूद गया जिससे उसको कमर में गंभीर चोट आई है और 2 लड़के कार समेत कुएं में जा गिरे। लड़कों ने चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आ गए और लड़कों को कुएं से निकाल कर निजी वाहन से हटा अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार जारी है । घायलों में कुलदीप राजपूत को गंभीर चोट आई है। वहीं प्रदीप राजपूत और लक्ष्य राजपूत को मामूली चोट आई हैं।
बताया गया है कि हिनमतपटी गांव में राजपूत परिवार में शादी समारोह था और ये लड़के खाना बनाने वाली महिलाओं को रनेह छोडऩे के लिए आए थे। कुआं बिना मुडेर का था। जो समझ नहीं आया और मोड पर सीधे जीप अनियंत्रित होकर कुंआ में जा गिरी।
मामले में रनेह थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। विदित हो कि रोड के तरफ ओर भी बहुत से ऐसे ही बिना मुडेर के कुएं हंै जो घटनाओं को निमंत्रण देते है प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं जाता है।
Published on:
09 Jun 2025 02:15 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
