15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मड़ियादो बफर जोन व बटियागढ़ क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर

जिले के वनांचल से रेत और पत्थर के अवैध खनन का गोरखधंधा लगातार तेज़ी पकड़ता जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह. जिले के वनांचल से रेत और पत्थर के अवैध खनन का गोरखधंधा लगातार तेज़ी पकड़ता जा रहा है। मड़ियादो बफर जोन में जहां बड़े पैमाने पर नदियों और नालों से रेत का अवैध उत्खनन जारी है, वहीं बटियागढ़ के शहजादपुरा, सादपुर, रजपुरा जैसे वन क्षेत्रों में पत्थरों की अवैध खुदाई दिन-रात जारी है।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ वन विभाग की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग का अमला खुद इस अवैध खनन में संलिप्त है या फिर माफियाओं से सांठगांठ कर कार्रवाई से बचता आ रहा है। मड़ियादो क्षेत्र में रात दिन रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खुलेआम चलते देखे जा सकते हैं, जबकि बटियागढ़ में जंगल की हरियाली को चीरते हुए पत्थरों की खुदाई हो रही है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि कई स्थानों पर पेड़ों की अवैध कटाई भी की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस संबंध में अधिकारियों को शिकायतें सौंपीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। उनका आरोप है कि स्थानीय स्तर पर कुछ रसूखदारों के संरक्षण में यह अवैध खनन फल फूल रहा है, जिससे वन भूमि का स्वरूप ही बदलता जा रहा है।

वर्जनअवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोनों क्षेत्रों में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

ईश्वर जरांडे, डीएफओ