दमोह

वैशाख पूर्णिमा पर शिव मंदिर में दर्शन अभिषेक का महत्व

Jageshwar Nath Temple damoh

less than 1 minute read
May 13, 2025
Jageshwar Nath Temple damoh

दमोह. वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर बांदकपुर स्थित प्रसिद्ध जागेश्वरधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को उमड़ पड़ी। सोमवार को पूर्णिमा होने के कारण अलसुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव के दर्शन और अभिषेक के लिए पहुंचे। हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। श्रद्धालुओं ने जल, दूध, बेलपत्र और विविध पूजन सामग्री से शिवलिंग का अभिषेक कर लाभ प्राप्त किया।
पौराणिक कथाओं के अनुसार वैशाख माह की पूर्णिमा को अत्यंत पवित्र माना गया है। यह दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की पूजा के लिए श्रेष्ठ होता है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग का जल, दूध और गंगाजल से अभिषेक करने से समस्त पापों का नाश होता है और विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन किया गया शिव पूजन व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाता है। वैशाख पूर्णिमा को किए गए दान, जप, तप का फल अनेक गुना होता है। यही कारण है कि इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं। शिवालयों में जाकर रुद्राभिषेक करते हैं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। दर्शन के लिए लाइनें सुव्यवस्थित की गई थीं। पेयजल और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहे। रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा और पूरा दिन शिवभक्ति के रंग में रंगा रहा।

Published on:
13 May 2025 11:00 am
Also Read
View All

अगली खबर