scriptहल्की बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा | Patrika News
दमोह

हल्की बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा

शहर में दो दिन पहले हुई कुछ देर की तेज बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है।

दमोहJun 06, 2025 / 10:57 am

pushpendra tiwari

दमोह. शहर में दो दिन पहले हुई कुछ देर की तेज बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
खासकर फुटेरा वार्ड, सिविल वार्ड, सुभाष कॉलोनी और मुख्य बाजार, धरमपुरा, लोको वार्ड, मांगज वार्ड की गलियों में सड़कें कीचड़ और कचरे से सराबोर नजर आईं।

बारिश के तुरंत बाद नालियों से निकला गंदा पानी और कचरा दुकानों और घरों के सामने तक पहुंच गया। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को निकलने में मुश्किलें हुईं। इससे यह साफ हो गया कि नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई ठीक से नहीं कराई गई है।अभी यह हाल, तो मानसून में क्या होगा?
शहर के मोंटी रैकवार, जसवंत श्रीवास्तव, अतुल जैन ने नपा प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं अजीत जैन, ऋषभ ठाकुर, नयन कुमार और आरिफ खान ने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि कुछ मिनट की बारिश में शहर का यह हाल हो गया, तो मानसून में स्थिति और बदतर हो सकती है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई करवाई जाए, ताकि आने वाले दिनों में जनजीवन प्रभावित न हो और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सके।

Hindi News / Damoh / हल्की बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा

ट्रेंडिंग वीडियो