25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thief in Temple: जांच में जुटी रही पुलिस नहीं मिला अज्ञात चोरों का सुराग

मां शारदा माता मंदिर में चोरी होने के बाद पुलिस अज्ञात चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। लेकिन घटना के दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली रहे

1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Sep 24, 2019

Maa Sharda Mata Mandir Patloni Tejgarh me Chori

दमोह. जिले के तेजगढ़ थानांतर्गत पतलौनी गांव की पहाड़ी स्थित मां शारदा माता मंदिर में चोरी होने के बाद पुलिस अज्ञात चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। लेकिन घटना के दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली रहे। पतलौनी के मंदिर में होने वाली चोरी की घटना को लेकर गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं।

पतलौनी के शारदा माता मंदिर में पूजा करने वाले भगवत बाबा ने बताया कि मंदिर में चोरी होने के बाद पुलिस के साथ अन्य टीम आई हुई थी। एफएसएल, फिंगर स्पेशलिस्ट, डॉग स्क्वॉट टीम ने भी निरीक्षण किया था। एसडीओपी व थाना प्रभारी भी आए थे। उन्होंने सभी जगह निरीक्षण किया था। दो कुत्ते जिन्हें जहर देकर मारा गया था उन्हें भी देखा था। लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं लग सका है। उन्होंने बताया कि मंदिर में सैकड़ों गांव के लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। जहां पर लोगों की मिन्नतें पूरी होने पर नवरात्र पर विशाल मेला लगता है। लोग इस मंदिर से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। जिससे सभी में काफी रोष व्याप्त है। घटना को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता के साथ 'शारदा माता मंदिर से पांच किलो चांदी व चार तोला सोने के आभूषण चोरीÓ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था।


मामले में तेजगढ़ थाना प्रभारी केके तिवारी का कहना है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है। मुखबिरी तंत्र से भी सहयोग लिया जा रहा है। चोरी करने वालों में कोई स्थानीय जानकार भी होने का संदेह है क्योंकि उन्होंने जिस तरह से कुत्तों को जहर खिलाकर मारा है उसे देखकर लगता है कि उन्हें पहले से जानकारी रही है

। तिवारी ने बताया कि जिस रात चोरी की घटना हुई उस समय रात में तेज बारिश हो रही थी। बादल भी गरज रहे थे। जिसका फायदा अज्ञात चोरों ने उठाते हुए घटना को अंजाम दिया है।