25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की कई हाई मास्क लाइट बंद, कई दिनों से नहीं हुआ सुधार

शहर की कई हाई मास्क लाइट बंद, कई दिनों से नहीं हुआ सुधार

less than 1 minute read
Google source verification
29 street lights on a 3 kilometer road, 50 meters away from the collector office, 150 meters on the road, dark

29 street lights on a 3 kilometer road, 50 meters away from the collector office, 150 meters on the road, dark

दमोह. नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए सुविधाओं पर खर्च किए जाते हैं। लेकिन गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने से ये सुविधाएं मुसीबत बनती हैं। दरअसल शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका द्वारा लगवाईं गईं हाई मास्क लाइट बंद पड़ीं हैं।
विभिन्न स्थानों पर लगीं हाई मास्क लाइट में से कुछ स्थानों की लाइट बहुत दिनों से खराब हैं। जिन्हें सुधरवाया नहीं जा रहा। जिससे ये लाइटें शोपीस बनकर रह गईं हैं। नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगवाईं गईं करीब दो दर्जन हाई मास्क लाइट को लगवाते समय गुणवत्ता की जांच नहीं की गई। बताया गया है कि एक लाइट की कीमत पांच लाख रुपए के लगभग है। लेकिन इन लाइटों की गुणवत्ता कीमत के इसाब से नहीं दिख रही। जिन स्थानों पर हाईमास्क लाइट हैं और वह बंद हैँ उन स्थानों पर शाम होते ही अंधेरा होने लगता है। इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा खराब हाइ मास्क लाइटों को सुधरवाया नहीं जा रहा है। फुटेरा वार्ड नंबर ०२ में लगी हाइमास्क को लेकर लोगों का कहना है कि बंद पड़ीं लाइटें सुधरवा दी जाएं तो रात में रोशनी रहती है। रात में उजाला रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।