
हटा कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने सौंपा ज्ञापन
हटा. हटा कॉलेज में ड्रेस कोड लागू कराने व एनसीसी की स्थापना कराए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य एमबी भट्ट को ज्ञापन सौंपा ।
हटा कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर के एक मात्र शासकीय महाविद्यालय में कोई ड्रेस कोड न होने के कारण विद्यार्थियों के अलावा अन्य असामाजिक तत्वों का भी महाविद्यालय परिसर में आना-जाना लगा रहता है । महाविद्यालय में सैंकड़ों छात्राएं अध्ययनरत हंै । उसके बाद में महाविद्यालय में छात्राओं के लिए एनसीसी नहीं है ।
महाविद्यालय में ड्रेस कोड व छात्राओं के लिए एनसीसी लागू कराई जाए । ज्ञापन देने वालो में भाग संयोजक हर्ष प्रतीक कुसमरिया, नगरमंत्री गर्वेश राजपूत, अध्यक्ष उमेश सेन, अनिकेत चौरसिया, रविकांत बिदौलया, अभिषेक रजक, सिमरन पठान, दीपा प्रजापति, आलोक विश्वकर्मा, दिनेश खटीक, अनुज, अक्षय, प्रभांशु के साथ अन्य सैकड़ों विद्यार्थियों की मौजूदगी रही ।
Published on:
02 Nov 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
