
Mother commits suicide with two Ladlis on Ladli Diwas
दमोह. कोतवाली थाना क्षेत्र के जटाशंकर बीड़ी कॉलोनी में बुधवार की देर शाम 7.00 बजे हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक मां ने पहले अपनी दो लाड़लियों के गले में फंदा लगाकर उनकी जीवन लीला समाप्त की, इसके बाद स्वयं फंदे पर लटक अपनी जान दे दी। यह हृदय विदारक जिसने भी सुनी वह स्तब्ध रह गया। देखते हुए भीड़ जमा हो गई। पुलिस की एफएसएल टीम ने शव का पंचनामा बनाकर शवों को जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में एक साथ रखवाया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लता रजक (32) ने अपनी बेटी अनामिका रजक (3) व बेटी प्रिया रजक (5) के गले में फंदा लगाकर पहले उन्हें लटकाया फिर स्वयं गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत महिला का पति व बेटियों का पिता हाकम रजक ऑटो रिक्शा चलाता है। हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।
घटना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री के निज सहायक राजकुमार सिंह ने पत्रिका को बताया कि घटना हृदय विदारक है, वहां का मंजर देखने के बाद दिल द्रवित हुआ है। अभी घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बजरिया वार्ड नं. 6 के पार्षद राघवेंद्र रघु श्रीवास्तव के अनुसार घटना की जैसे ही जानकारी लगी तो घटना स्थल पर मंजर देख मन रुआंसा हो उठा, लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं।
घटना स्थल पर एसपी डीआर तेनीवार भी पहुंचे इसके साथ ही एफएसल प्रभारी किरण सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। घटना की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। वहीं दो बेटियां होने के बाद लड़का न होने का ताना दिए जाने की बात भी बताई जा रही है। यह घटना उस दौरान सामने आई है, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री लाड़लियों के लिए 2.0 के तहत उनके कॉलेज पढऩे पर उनके खातों में वन क्लिक से राशि डाल रहे थे। एक मां ने अपनी दो लाड़लियों के साथ जीवन लीला समाप्त कर दी है। उधर एक साथ तीन की मौत से पूरा जटाशंकर क्षेत्र सदमें में देखा गया है।
Published on:
02 Nov 2022 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
