
BSP's Ramabai won from Pathriya assembly
दमोह. विधानसभा के परिणामों पर सबकी नजर टिकी थी, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां मुकाबला मुख्य पार्टी कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं था, बल्कि लोगों को यह पहले से ही आभास था कि मुकाबला भाजपा, बसपा व निर्दलीय के बीच होगा। मतगणना के पहले ही राउंड से लोगों की उम्मीद सच साबित हुई। स्थिति यह बनी की एक भी राउंड में कांग्रेस दूसरे पायदान पर नहीं आ सकी। आखिरकार बसपा ने बाजी मार ली। विजयी हुई रामबाई तो शुरू के 14 राउंड तक तीसरे व चौथे नंबर पर ही रहीं। लेकिन 15 वें राउंड के बाद इनकी बढ़त को दौर शुरू हुआ तो विजयश्री तक ले गया। यहां पर दिलचस्प मुकाबला देखने मिला कभी भाजपा प्रत्याशी तो किसी राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी बृजेंद्र राव ने अपनी बढ़त बनाई। अंतिम तीन राउंड में मुकाबला भाजपा और बसपा के बीच थम गया। यहां कांग्रेस का तो निकटतम तीन में स्थान नहीं रहा। कांग्रेस शुरू से यहां कमजोर में स्थिति रही। देखा गया कि मौके पर रामबाई कभी मतगणना केंद्र के भीतर तो कभी बाहर होती रही हैं। जिनसे बात की तो रामबाई का एक ही जवाब था कि मैंने पिछले पांच सालों में क्षेत्र की जनता के लिए वह कार्य किए हैं, जो एक विधायक की जिम्मेदारी बनती है। अब प्रशासन जनता के घर पहुंचेगा।
नतीजे एक नजर में-
रामबाई गोविंद सिंह बहुजन समाज पार्टी 39267
लखन पटैल भारतीय जनता पार्टी 37062
बृजेंद्र सिंह निर्दलीय 27074
गौरव पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस 25438
डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया निर्दलीय 8755
अनुराग वर्धन सिंह हजारी समाजवादी पार्टी 7827
छोटी वहू लोधी भाशचेपा 3744
भूषण सिंह निर्दलीय 2577
चंद्रमोहन गुरु आम आदमी पार्टी 2279
गोपी कुशवाहा पटेल पिछड़ा समाज पार्टी 1430
राजेश पटैल निर्दलीय 1250
राजकिशोर पटैल निर्दलीय 1180
भगत सिंह लोधी निर्दलीय 876
दीपेन्द्र सिंह (गोलू भैया) निर्दलीय 860
चूरामन अहिरवार निर्दलीय 757
गनेश प्रसाद पटैल गौंगपा 718
गनेश अहिरवार निर्दलीय 617
लखन गौरव कुसमरिया निर्दलीय 590
रामकुमार दुबे निर्दलीय 565
रामभाई रोशन पटैल निर्दलीय 517
लखन भैया निर्दलीय 202
नोटा इनमें से कोई नहीं 46
------------------------------------------------------
रामबाई की जीत का अंतर 2205
------------------------------------------------------
Published on:
12 Dec 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
