
MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां बीजेपी विधायक के ऊपर शासकीय कॉलेज के छात्रों पर बीजेपी की सदस्यता दिलाने का आरोप लगा है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि विधायक कॉलेज में आकर छात्रों को बीजेपी की सदस्यता दिला रहे थे। जिसका एबीवीपी ने जमकर विरोध किया।
दरअसल, बीजेपी द्वारा इन दिनों सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर हटा विधायक उमा देवी खटीक अपने बेटे और कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार की दोपहर शासकीय राघवेंद्र सिंह हजारी कॉलेज पहुंची थी। जहां छात्र-छात्राओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा रही थी। इसकी जानकारी लगते ही विद्यार्थी परिषद को मिली। उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और देखते ही देखती विरोध इतना बढ़ गया कि छात्रों द्वारा कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगा दिया है।
विधायक उमा देवी खटीक ने जवाब देते हुए कहा कि वह कॉलेज निरीक्षण करने के लिए गई थी। कॉलेज की व्यवस्थाएं देखी और छात्रों की बात ऊपर तक पहुंचाए जाने की बात कही।
कॉलेज छात्रों और प्राचार्य के बीच तीखी बहस देखने को मिली। छात्रों ने प्राचार्य को घेरकर उनसे कई सवाल किए। छात्र नेताओं का कहना था कि कॉलेज में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं चलेगी।
Updated on:
26 Sept 2024 01:59 pm
Published on:
26 Sept 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
