25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह जिले की तहसील पटेरा में गौरव दिवस पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

- जबलपुर से आई थी ये डांसर - लोगों ने बालाओं पर पैसे लुटाए

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Deepesh Tiwari

Mar 07, 2023

dancers_on_stage.png

दमोह। मध्य प्रदेश में जहां इंडियन बॉडी बिल्डर के तहत रतलाम में 13 जुनियर मिस्टर इंडिया कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिलाओं वाला विवाद अभी थमा भी नहीं था। कि अब दमोह जिले की तहसील पटेरा में गौरव दिवस आयोजन मंच पर पिछले दिनों फैलाई गई अश्लीलता, बार बालाओं के ठुमके का मामला भी चर्चाओं में आ गया हैं। अब इसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल नगरपंचायत पटेरा द्वारा जहां गौरव दिवस पर बेटियों का सम्मान किया गया। तो वहीं कुछ ही देर बाद इसी मंच पर जबलपुर से आई नृत्यांगनाओं द्वारा किया गया अश्लील नृत्य चर्चाओं का विषय बन गया है।

इस पूरे मामले में विशेष बात यह रही कि जैसे रतलाम में जहां पूरा आयोजन भाजपा नेताओं के सामने हुआ था। वहीं दमोह में आयोजित इस कार्यक्रम के मंच पर केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल और देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। इस कार्यक्रम के दौरान लोग बालाओं की अश्लीलता पर नाचते और पैसे लुटाते भी दिख रहे हैं। यह आयोजन 4 मार्च की शाम से लेकर रात तक चला था, वहीं इस आयोजन में हुए अश्लील डांस इन दिनों हर ओर चर्चाओ बनी हुई है।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार नगर पंचायत पटेरा में गौरव दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें हटा विधायक पीएल तंतवाय, पूर्व मंत्री कुसमरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की मौजूद रहे थे। वहीं इस आयोजन में मंच पर बाद में जबलपुर की बार बालाओं द्वारा अश्लीलता नृत्य किया गया था। वहीं इस संबंध में पटेरा सीएमओ संतोष सैनी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इनके साथ ही परिषद से जुड़े अधिकारी भी इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

इन पर उड़ाया पैसा
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश की 413 नगर पालिकाओं में गौरव दिवस का आयोजन करके प्रतिभाओं के सम्मान के साथ राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियों के निर्देश दिए गए थे। लेकिन भाजपा शासित पटेरा नगर पालिका परिषद ने गौरव दिवस के नाम पर जबलपुर से आर्केस्ट्रा को बुलाकर फिजूल खर्ची के साथ जो मंचीय प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। इसका वीडियो सामने आने के बाद अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अश्लील नृत्यों की यहां प्रस्तुति की गई।

अब तक कोई एक्शन नहीं
इस तरह फिजूल खर्ची से ही समझा जा सकता है कि पटेरा सीएमओ संतोष सैनी और परिषद के अन्य अधिकारी किस तरह से सरकार का पैसा गौरव दिवस के नाम पर अश्लीलता पर उड़ा रहे हैं। वहीं दमोह में राष्ट्र हित कार्यक्रमों में इस प्रकार के डांस वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन है कि इस ओर न तो कोई प्रतिक्रिया देता है और न ही कोई एक्शन लेता है।

नहीं दिया राशि का हिसाब
वहीं मामले को तूल पकड़ता देख नगर पालिका पटेरा के सीएमओ संतोष सैनी जबलपुर की आर्केस्ट्रा द्वारा प्रस्तुति दिए जाने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा इस आर्केस्ट्रा ग्रुप को कितनी राशि खर्च करके बुलाया गया था यह नहीं बता रहे हैं।