31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौगात : दमोह में बनेगा हाइटेक बस स्टैंड, इन सुविधाओं से रहेगा लेस, आप भी जाने

वित्तमंत्री करेंगे भूमिपूजन

3 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Sep 27, 2018

सौगात : दमोह में बनेगा हाइटेक बस स्टैंड, इन सुविधाओं से रहेगा लेस, आप भी जाने

सौगात : दमोह में बनेगा हाइटेक बस स्टैंड, इन सुविधाओं से रहेगा लेस, आप भी जाने

दमोह. शहर में बने बस स्टैंड को लेकर भले ही अब तक आपको अपने रिश्तेदारों के सामने सिर नीचे करना पड़ा हो, लेकिन जल्द ही शान से आप अपने परिचितों को बस स्टैंड घुमाने के लिए ले जा सकते है। जी हां, दमोह में भी हाईटेक अंतर्राज्जीय बस टर्मिनल बनने जा रहा है। जिसमें महानगरों में बने टर्मिनल से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसकी सुंदरता और भव्यता का ध्यान भी रखा जा रहा है। नए बस टर्मिनल का भूमिपूजन २८ सितंबर को मप्र के वित्त मंत्री जयंत मलैया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहेगी।

बदल जाएगा शहर का नक्शा
दमोह शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर सागर रोड पर बनाए जा रहे इस बस स्टैंड का नक्शा नगरपालिका द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें बस टर्मिनल के साथ-साथ अनेक सुविधाओं को शामिल किया गया है। यह बस स्टैंड पीपीपी मोड पर बनेगा। इस बस स्टैंड के तैयार होते ही दमोह शहर से ट्राफिक का दबाव कम होगा। साथ ही रोजगार के नए आयाम भी बढ़ेगे। शहर के बाहरी हिस्से में बस टर्मिनल जाने से सबसे ज्यादा फायदा ऑटो, सवारी रिक्शा और लोडिंग-अनलोडिंग वाहन चालकों को होगा। इसके अलावा शहर में सिटी बस संचालन भी नए बस टर्मिनल बनने के साथ ही खुल जाएगा। नए टर्मिनल तक शहरी क्षेत्र का विस्तार और व्यापार में बढ़ोत्तरी भी होगी। जिससे शहर विकास संभव है।

सुंदर और व्यवस्थाओं से रहेगा लेस
नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने बताया कि नया बस टर्मिनल बॉयपास से बिल्कुल सटा रहेगा। इसका एक हिस्सा सागर रोड से जुड़ा रहेगा। जबकि दूसरा हिस्सा जबलपुर बायपास रोड पर होगा। बस टर्मिनल में काफी आकर्षक एंट्री बनाई जाएगी। जिसमें सुंदर गेट के साथ-साथ फाउंटेन, पौधरोपण आदि से भव्यता दी जाएगी। नए बस टर्मिनल के कुल क्षेत्र में करीब २५० बसों की पार्किंग के लिए एक प्लॉट निर्धारित किया गया है। जबकि बसों का डिपॉट स्थल, शॉपिंग काम्पलेक्स, रेस्त्रा, चिकित्सा, वृहद यात्री प्रतिक्षालय, बस चालक, परिचालक के लिए रुकने की व्यवस्था, पार्किंग सहित अनेक सुविधाओं से लेस यह टर्मिनल रहेगा।

28 सितंबर को वित्तमंत्री करेंगे भूमिपूजन
मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने बताया कि नए बस स्टैंड टर्मिनल से संबंधित सभी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। शुक्रवार 28 सितंबर को प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया और सांसद प्रहलाद पटैल की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। भूमिपूजन पश्चात कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। जल्द ही नया बस टर्मिनल अपना रूप लेने लगेगा। कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष मालती असाटी, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव की मौजूदगी रहेगी। सीमएओ कपिल खरे ने सभी से उपस्थिति का आग्रह किया है।

Story Loader