19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह में अब सिर्फ एनसीईआरटी की पुस्तकों से होगी पढ़ाई

तय पुस्तकों से हटकर कोई अन्य पुस्तक पाठ्यक्रम में नहीं होगी शामिल , 21 से 25 मार्च तक लगेगा पांच दिवसीय पुस्तक मेला, जिसमें होगी किताबों की बिक्री

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Feb 07, 2025

ncert

दमोह. फीस और पुस्तक को लेकर पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे स्पष्ट है कि नए शिक्षण सत्र में अभिभावकों की जेब पर डाका डलने वाला नहीं है। इस तरह की व्यवस्थाएं अभी से बनाई हैं। पुस्तकों के विक्रय के लिए पुस्तक मेला लगाने की तैयारी भी की जा रही है। जो मार्ग में २१ से २५ मार्च तक पांच दिनों के लिए लगाया जाएगा। इसमें एनसीइआरटी और तय पाठ्यक्रम के अनुसार ही पुस्तकों का विक्रय किया जाएगा। साथ ही कीमतें भी उसी आधार पर तय की जाएगी।
निजी विद्यालय अधिनियम 2017 और इसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2020 तथा सीबीएसई द्वारा जारी परिपत्रों के प्रावधान अन्तर्गत निजी विद्यालयों को एनसीईआरटी/एससीईआरटी एवं संबंधित बोर्ड द्वारा विनिश्चित किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें लागू करने का प्रावधान किया गया है।
कलेक्टर व जिला समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर ने गुरुनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल दमोह द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पहली में पुस्तकें लागू करने सबंधी आदेश जारी किया हैं। जारी आदेश में कहा गया है कक्षा पहली में विषय हिंदी के लिए प्रचलित पुस्तक सारंगी, पुस्तक प्रकाशक एनसीइआरटी की राशि 65 रुपए होगी। इसी प्रकार विषय अंग्रेजी के लिए मेरीगोल्ड, विषय मैथ्स के लिए प्रचलित पुस्तक मैथ्स मैजिक, विषय ईव्हीएस के लिए प्रचलित पुस्तक रेनड्रॉप बुक-१ पुस्तक प्रकाशक एनसीइआरटी की राशि 65 रुपए रहेगी।
जारी आदेशानुसार विद्यालय प्रबंधन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा पहली के लिए सूचित की गई उक्त पुस्तकों से हटकर कोई अन्य पुस्तक या अतिरिक्त पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल नहीं कर सकेगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सूचित की गई उक्त पुस्तकों को विद्यार्थी/ अभिभावक खुले बाजार से स्वतंत्र रूप से क्रय कर सकेंगे। साथ ही विद्यालय प्रबंधन चयनित दुकान से पुस्तकें क्रय करने के लिए बाध्य नहीं करेगा। विद्यार्थी, अभिभावक जिला समिति व स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 21 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय पुस्तक मेले से सभी पुस्तकों को क्रय कर सकेंगे। यह आदेश सभी विद्यार्थी , उनके अभिभावक एवं पालक के लिए सूचनार्थ व आवश्यक कार्रवाई के लिए किया गया है। इस संबंध में यदि कोई शिकायत हो तो दमोह हेल्प लाइन नम्बर पर शिकायत की जा सकती है।