23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं का पेपर लीक : हाई स्कूल का चपरासी बर्खास्त, अफसर बोले- जांच के बाद गिरेगी जिम्मेदारों पर गाज

- 10वीं कक्षा के पेपर लीक पर एक्शन- हाई स्कूल का चपरासी बर्खास्त- मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे कलेक्टर-एसपी- अफसर बोले- जांच के बाद होगी कारर्वाई

2 min read
Google source verification
News

10वीं का पेपर लीक : हाई स्कूल का चपरासी बर्खास्त, अफसर बोले- जांच के बाद गिरेगी जिम्मेदारों पर गाज

दमोह जिले की तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाले सेलवाड़ा हाई स्कूल में कक्षा दसवीं के विज्ञान का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दमोह कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य को राजधानी भोपाल से सूचना मिली थी कि, उनके पास सुबह 8.47 पर विज्ञान के क्वेश्चन पेपर की एक प्रति सोशल मीडिया जरिए उन्हें मिली है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर और एसपी खुद मौके का मुआयना करने पहंचे।

मामले को लेकर कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य का कहना है कि, सुबह 8:47 पर स्कूल के चपरासी छोटू रजक के मोबाइल से प्रश्न पत्र की कॉपी सेंड की गई और उसके बाद उसे डिलीट कर दिया गया। उनका कहना है कि, यह मामला पेपर लीक होने का नहीं है, बल्कि एक शरारत है, जो गोपनीयता भंग करने के लिए की गई है। कलेक्टर का कहना है कि सुबह 8:30 बजे सभी छात्र परीक्षा केंद्र में पहुंच जाते हैं और पेपर की इमेज 8:47 पर सेंड हुई है, इसलिए प्रश्नपत्र से किसी को कोई लाभ नहीं हो सकता। हम इसे पेपर लीक होने की श्रेणी में नहीं ले रहे, लेकिन लापरवाही है और गोपनीयता भंग की गई है इसलिए फिलहाल स्कूल के चपरासी को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि, इस मामले केंद्र अध्यक्ष और अन्य शिक्षकों के अलावा पुलिस थाने से स्कूल तक पेपर ले जाने वाले पटवारी को भी जांच में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- आफत की बारिश से बेटी की शादी की तैयारी तबाह, गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद


दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इसके अलावा, एसपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि, पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस के साथ वो खुद भी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में साइबर सेल की मदद ली जा रही है और ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि, पेपर कहां - कहां शेयर किया गया है। इस मामले में जितने लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- चंबल नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत : शनिवार से चल रहा था रेस्क्यू, 5 कि.मी दूर मिला आखिरी बच्चे का शव