25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर लीक मामला: अदालत ने दो को भेजा जेल, दो की एक दिन की रिमांड मिली

पर्चा लीक मामले का चर्चित गुरुकुल स्कूल कनेक्शन: पर्चा बाहर होने के बाद अंदर जाती थी नकल, प्राचार्य करते थे मदद- सीएम राइज प्राचार्य, गुरुकुल स्कूल से जुड़े व्यक्ति और सैलवाड़ा के शिक्षक थे शामिल, सामने आ सकते हैं बड़े खुलासे, चार अब भी फरार

3 min read
Google source verification

दमोह

image

Atul Sharma

Mar 21, 2023

पेपर लीक मामला: अदालत ने दो को भेजा जेल, दो की एक दिन की रिमांड मिली

परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी अधिकारियों की गाड़ी

दमोह/तेंदूखेड़ा. क्षेत्र के सैलवाड़ा परीक्षा केंद्र पर लीक हुए विज्ञान के पेपर में मामले में सोमवार को हुई कार्रवाई के बाद मंगलवार को जांच आगे बढ़ गई है। मंगलवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही पूछताछ के लिए रिमांड भी मांगी गई।

इधर, मामले में नकल के लिए चर्चित गुरुकुल स्कूल का कनेक्शन सामने आ रहा है, जिसमें सीएम राइज के प्राचार्य, निजी स्कूल से जुड़ा एक व्यक्ति और अन्य के नाम भी सामने आए हैं। जो पर्चा बाहर आने के बाद अंदर नकल भेजने में सहायक बताए जा रहे हैं। मामले में इस बिंदु को पुलिस ने भी प्रमुखता से जांच में लिया है।

-ऐसे जुड़ रहे कनेक्शन

नकल के लिए चर्चित तेंदूखेड़ा के गुरुकुल स्कूल में लगातार विवाद सामने आ रहे हैं। इस स्कूल से प्रदेश के अनेक जिलों के परीक्षार्थी तेंदूखेड़ा में परीक्षा देने आते है, जो पूर्व में नकल नहीं मिलने पर स्कूल संचालक के घर और स्कूल में तोडफ़ोड़ भी कर चुके हैं। इस स्कूल के परीक्षार्थियों का केंद्र सीएम राइज स्कूल है। जबकि सीएम राइज के प्राचार्य केएल चौकसे हैं, जो इस मामले में आरोपी है, सबसे पहले पर्चा इन्हें और गुरुकुल स्कूल से जुड़े सुदीप उर्फ भानू को भृत्य द्वारा भेजा गया था। इसके अलावा इस पर्चा को अन्य जगहों पर भी भेजे जाने की खबर है। पुलिस ने इस कनेक्शन से जुड़े दोनों मुख्य आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही संदेह के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस को भी इस कनेक्शन से बड़े स्केम के खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस मामले में स्कूल संचालकों से भी पूछताछ कर सकती है। इनके मोबाइल आदि भी जब्त किए जा सकते हैं।

- केंद्राध्यक्ष ने करवाया वायरल

एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपी छोटू रजक, फागूलाल पटेल, परषोत्तम कुर्मी, रामप्रसाद गोंटिया को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अन्य आरोपी मोबाइल बंद करके फरार हो गए हैं। प्राथमिक बयानों में भृत्य ने बताया कि केंद्राध्यक्ष के कहने पर उसके द्वारा पेपर की फोटो ली थी। साथ ही उसने सीएम राइज प्राचार्य केएल चौकसे, गुरुकुल स्कूल से जुड़े सुदीप उर्फ भानू, सैलवाड़ा में पर्यवेक्षक गुड्डा पाल, अतिथि शिक्षक नूतन उर्फ पूनम सिंह व शिक्षक रामप्रसाद गोंटिया को वाट्सएप पर भेजी थी। इसके लिए क्या लेनदेन रहा और क्या उद्देश्य था, यह बात भी पुलिस को बताई गई है, लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा अभी नहीं किया है। पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल भी जब्त करके जांच कराई जा रही है।

पुलिस जांच ठंडी, दो की मिली एक दिन की रिमांड
पेपर लीक से जुड़ा संवेदनशील मामला सामने आने के दूसरे दिन ही पुलिस की जांच में ठंडक देखने मिली। सोमवार को सामने आए अपडेट के बाद मंगलवार को पुलिस की ओर कोई नया अपडेट साझा नहीं किया गया। मंगलवार को सिर्फ आरोपियों की एमएलसी कराते हुए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां कोर्ट द्वारा एक बार पुलिस को वापस कर दिया गया। इसके बाद दोबारा टीआइ तेंदूखेड़ा बीएल चौधरी के साथ एसडीओपी तेंदूखेड़ा को भी कोर्ट में हाजिर होना पड़ा। देर शाम कोर्ट ने परषोत्तम पटेल और छोटू रजक को जेल भेजने के आदेश दे दिए, वहीं केंद्राध्यक्ष फागूलाल पटेल व शिक्षक रामप्रसाद गोंटिया को एक दिन की रिमांड पर भेजा है। जिन्हें आज बुधवार को दोबारा कोर्ट में प्रस्तुत करने निर्देश दिए हैं।

- दो दिन बार भी नहीं दी एफआरआर की कॉपी

मामले में आवेदक तेंदूखेड़ा बीइओ बीके डोंगरे को अब तक तेंदूखेड़ा पुलिस द्वारा एफआइआर की कॉपी नहीं दी गई है। डोंगरे ने बताया कि एफआइआर दर्ज होने के बाद उन्होंने कॉपी मांगी थी, जिसे मंगलवार को देने के लिए कहा गया था, इसके बाद मंगलवार को भी उन्हें कॉपी नहीं मिल सकी है। दो बार वह थाने हो आए हैं।

सैलवाड़ा केंद्र के केंद्र अध्यक्ष फागूलाल पटेल निलंबित

कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा की कल की घटना के सम्बंध में शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सैलवाड़ा केंद्र के केंद्र अध्यक्ष फागूलाल पटेल को संभाग आयुक्त सागर संभाग सागर ने लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।