scriptफाटक बंद होने पर भी ट्रैक पार कर रहे लोग | Patrika News
दमोह

फाटक बंद होने पर भी ट्रैक पार कर रहे लोग

प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग में शुमार फुटेरा रेलवे फाटक पर सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही सामने आ रही है।

दमोहJun 02, 2025 / 09:49 am

pushpendra tiwari

दमोह. शहर के प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग में शुमार फुटेरा रेलवे फाटक पर सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही सामने आ रही है। ट्रेन के आने पर भले ही फाटक बंद कर दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद बाइक सवार, साइकिल चालक और पैदल राहगीर फाटक के नीचे से ट्रैक पार करने का जोखिम उठाते हैं। यह लापरवाही कभी भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है।
रोक-टोक नहीं, न सुरक्षा कर्मी तैनात

फाटक पर न तो कोई सुरक्षा कर्मी तैनात रहता है और न ही कोई चेतावनी संकेत या बैरिकेडिंग की गई है। वहीं रात के समय अंधेरे में ट्रेन दूर से दिखाई नहीं देती, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। फाटक बंद होने के बावजूद लोग बेखौफ तरीके से ट्रैक पार करते हैं, जिससे हादसों की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
हो चुके हैं कई हादसे

जानकारी के अनुसार फुटेरा फाटक पर अब तक कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं, जिनमें से कुछ की मौके पर ही मौत हो चुकी है। इसके बावजूद सुरक्षा उपायों में कोई सुधार नहीं किया गया है, जिससे यहां हर दिन एक संभावित हादसा मंडराता रहता है।

Hindi News / Damoh / फाटक बंद होने पर भी ट्रैक पार कर रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो