scriptसिंग्रामपुर में रोकटोक करने पर पेट्रोल पंप पर तोडफ़ोड़, होटल का खाना फेका | Patrika News
दमोह

सिंग्रामपुर में रोकटोक करने पर पेट्रोल पंप पर तोडफ़ोड़, होटल का खाना फेका

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया

दमोहMay 12, 2025 / 11:09 am

Samved Jain

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया

दमोह. जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी में रविवार की दोपहर में रोकटोक से नाराज कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप पर तोडफ़ोड़ करते हुए कर्मचारियों से मारपीट की गई। साथ ही होटल से खाना आदि भी फेककर, पत्थरबाजी भी की गई। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सिग्रामपुर में एक भूमि पर दिनेश यादव, राजा राय व अन्य द्वारा एक दिन पहले सीमांकन का कार्य कराया गया था, जो शांतिपूर्ण तरीके से हो गया था। इसके बाद एक इसी दौरान भाजपा नेता का पोस्टर निजी जमीन पर लगे होर्डिंग में लगाने पर यादव ने रोकटोक की थी। जिसके विरोध में दिनेश, राजा व अन्य लोग रविवार दोपहर मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप और होटल पर तोडफ़ोड़ करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। मामले की जानकारी लगते ही जबेरा सिंग्रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने तत्काल ही मामला शांत कराया और उपद्रव करने वालों की तलाश शुरू की।
मामले में पेट्रोल पंप की संचालक भागचंद यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस को बताया कि वह पेट्रोल पंप व होटल संचालित करता है। जहां दिनेश, राजा व अन्य लोग आए और होटल से दाल, सब्जी और अन्य सामग्री फेंकी गई। इसके अलावा पेट्रोल डालने की मशीन तोड़ी गई और आयल तेल के डिब्बे तोड़ दिए गए। पत्थरबाजी की घटना में पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गई। जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है।
सिग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढे ने बताया विवाद में एक पक्ष के द्वारा पेट्रोल पंप पर तोडफ़ोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाया गया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Hindi News / Damoh / सिंग्रामपुर में रोकटोक करने पर पेट्रोल पंप पर तोडफ़ोड़, होटल का खाना फेका

ट्रेंडिंग वीडियो