27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking राज्यपाल आनंदीबेन पहुंचीं जागेश्वरधाम बांदकपुर, शिव दर्शन के साथ भ्रमण शुरू

राज्यपाल आनंदीबेन पहुंची जागेश्वरधाम बांदकपुर, शिव दर्शन के साथ भ्रमण शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Mar 01, 2019

Breaking राज्यपाल आनंदीबेन पहुंची जागेश्वरधाम बांदकपुर, शिव दर्शन के साथ भ्रमण शुरू

Breaking राज्यपाल आनंदीबेन पहुंची जागेश्वरधाम बांदकपुर, शिव दर्शन के साथ भ्रमण शुरू

दमोह. मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटैल एक दिवसीय दौरे पर दमोह पहुंच गई है। आप सुबह करीब साढ़े १० बजे हेलीकॉप्टर से दमोह पहुंची। जहां दमोह सांसद, विधायक द्वय भाजपा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत हेलीपेड पर किया। इसके बाद आप सीधे सर्किट हाउस पहुंची। जहां कुछ समय व्यतीत करने के बाद हेलीकॉप्टर से ही जागेश्वर धाम बांदकपुर के लिए सुबह ११ बजे रवाना हुईं। यहां पहुंचने के बाद राज्यपाल ने जागेश्नाथ भगवान के दर्शन पूजन किए। मंदिर समिति से चर्चा की।
बांदकपुर में राज्यपाल आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र आरोग्यम भी पहुंचीं। जहां उन्होंने योजनाओं के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा की। दोपहर १२.३० बजे तक आप बांदकपुर में ही रहेंगी। इसके बाद वापस दमोह पहुंचेगी। जहां केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों से चर्चा करेंगी। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे समय आरक्षित है। 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक ऑफीसर्स, एनजीओ, रेडक्रास संस्था, टीबी एसोसिएशन स्कूल से ड्राप आउट बच्चों, बाहरी कुपोषित बच्चों व स्व सहायता समूह की मीटिंग लेंगी। इसके बाद शाम 4.३० बजे दमोह से व्हाया कार जबलपुर रवाना होंगी।