30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह में रक्षाबंधन का बाजार, इस साल इन राखियों की ज्यादा मांग

Raksha Bandhan 2025 Bazaar Damoh

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Aug 05, 2025

Raksha Bandhan 2025 Bazaar Damoh

Raksha Bandhan 2025 Bazaar Damoh


दमोह. रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर का बाजार पूरी तरह सज गया है। मुख्य बाजार घंटाघर, नया बाजार क्षेत्र में राखियों और उपहारों की दुकानों पर खरीदी की रौनक देखने मिल रही हैं। इस बार बाजार में राखियों की नई-नई वैरायटी पहुंची है, जिसमें पारंपरिक से लेकर डिजाइनर और बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां खास आकर्षण बनी हुई हैं।
दुकानदारों के अनुसार इस साल कांच, मोती, जरी गोटा, रेशम धागे, लकड़ी और चांदी की राखियों की मांग अधिक है। बच्चों के लिए मोटूपतलू, डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडरमैन जैसी राखियां बिक रही हैं। वहीं बहनों के लिए उपहार के रूप में पर्स, चॉकलेट गिफ्ट पैक, सॉफ्ट टॉय और कलाई घडिय़ां भी पसंद की जा रही हैं।
राखी के साथ-साथ मिठाइयों और सूखे मेवों की दुकानों पर भी खरीदी जोरों पर है। लड्डू, बर्फी, काजू कतली, रसगुल्ला और गिफ्ट पैकिंग में पैक सूखे मेवे ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। छोटे बच्चों के लिए खिलौनों की दुकानें भी सज गई हैं, जहां रिमोट कंट्रोल कार, गुडिय़ा सेट और पजल गेम्स की भरमार है।
व्यापारियों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन का बाजार पिछले साल की तुलना में बेहतर है और लोग उत्साह के साथ खरीदी कर रहे हैं। बाजार में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है, जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो।


Story Loader