
फाइल फोटो पत्रिका
दमोह. शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत जिले में शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इस संबंध में प्रथम चरण की सीटों और उनके भराव की स्थिति सामने आ चुकी है। अब द्वितीय चरण के प्रवेशों की प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रथम चरण के तहत जिले में कुल 1162 सीटें निर्धारित की गई थीं, जिनमें से 1079 सीटों पर बच्चों को प्रवेश दिया जा चुका है। वहीं 83 सीटें रिक्त रह गई थीं, जिन्हें द्वितीय चरण के लिए आरक्षित किया गया है। प्रथम चरण के बाद रिक्त बची 83 सीटों को द्वितीय चरण में सम्मिलित किया गया। लेकिन अब तक की स्थिति बताती है कि इस चरण में केवल 4 बच्चों को ही प्रवेश मिल पाया है, जबकि 79 सीटें अब भी रिक्त हैं। यह स्थिति अभिभावकों में जागरूकता की कमी या दस्तावेजों के अभाव की ओर संकेत करती है। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक संचालित की जाएगी। इसके बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश की संभावना समाप्त हो जाएगी।
शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि जो भी पात्र बच्चे योजना अंतर्गत आते हैं और अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे जल्द से जल्द संबंधित दस्तावेजों सहित प्रक्रिया पूरी करें। यह अधिनियम कमजोर वर्गों और वंचित समुदाय के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करता है।
इस संबंध में डीपीसी मुकेश द्विवेदी ने कहा कि दूसरे चरण के प्रवेश चल रहे हैं। अभी तक ४ बच्चों को ही प्रवेश दिए गए हैं। शेष अभिभावक भी प्रवेश करा सकते हैं।
Published on:
27 Jun 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
