21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ ने की 78 ऑटो पर की चालानी कार्रवाई, 40 हजार रुपए जुर्माना वसूला

आरटीओ ने की 78 ऑटो पर की चालानी कार्रवाई, 40 हजार रुपए जुर्माना वसूला

less than 1 minute read
Google source verification
RTO took action against 78 autos, recovered 40 thousand fine

RTO took action against 78 autos, recovered 40 thousand fine

दमोह. इस समय बसों का परिवहन बंद होने से ऑटो रिक्शा चालक मनमाने तरीके से वाहन चला रहे हैं। कई ऑटो बिना कागजात के भी चलाए जा रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने पर जिला परिवहन अधिकारी आरडी दक्ष ने वाहन चैकिंग अभियान चलाकर 78 पर चालानी कार्रवाई की।
बसों का संचालन बंद होने पर ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहें हैं, लेकिन अपने कागजात कंपलीट नहीं रख रहे हैं, जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर क्लेम भी नहीं मिल पाता है। ४ ऑटो रिक्शा सागर नाका चौकी, 4 ऑटो रिक्शा, देहात थाना व एक 407 मिनी मालवाहक जब्त किया गया। इन सभी वाहनों में किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं पाए जाने पर जब्त किया गया है। जिसकी आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा कई वाहनों में अन्य कमियां पाए जाने पर 40 हजार की चालानी कार्रवाई की गई।
जिला परिवहन अधिकारी आरडी दक्ष ने बताया है कि यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। क्योंकि इस समय से बंद होने से कई ऑटो रिक्शा चालक मनमाने तरीके से पैसा वसूल कर बिना किसी परमिट के एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। दिनभर चली चालानी कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल व्याप्त रहा।