13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीरदुर्गादास राठौर जयंती पर निकली शोभायात्रा

साहू समाज की रैली निकाली

2 min read
Google source verification
Sahu Samaj rally held on Virdurgadas Rathore Jayanti

Sahu Samaj rally held on Virdurgadas Rathore Jayanti

पटेरा/ जबेरा. राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर पटेरा व जबेरा में साहू समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें पटेरा व जबेरा में शोभायात्रा निकाली गईं। पटेरा में नगर की साहू समाज के अलावा देवडोंगरा, कोटा, भरतला के लोग शामिल हुए। इसके बाद मुख्य स्थानों से निकाली गई, जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर भोला साहू, ब्रज लाल साहू, मुन्ना साहू व मुकेश साहू की मौजूदगी।राठौर समाज द्वारा वीर दुर्गादास राठौर जन्म जयंती का आयोजन पहले बनवार फिर नोहटा बस स्टैंड पर किया गया।
जो बस स्टैंड से होते हुए राधाकृष्ण मंदिर शिव मंदिर तक जुलूस निकाला गया। जिसमें जय दुर्गादास राठौर के जय घोष लगाए गए। थाप पर नवयुवकों बच्चों आए, क्योंकि बनवार में पहली बार जयंती समारोह होने पर राठौर समाज के लोगों भारी उत्साह के साथ जयंती का आयोजन किया था। इसके अलावा बनवार समारोह स्थल पर विविध कार्यक्रम के साथ साथ वक्ताओं ने वीर दुर्गादास राठौर के जीवन विचारों का पुण्य स्मरण किया गया।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम राठौर मल्ला रहे। इस अवसर बनवार, नोहटा से हरि शंकर राठौर, टेकचंद राठौर, हलगज से कंछेदी लाल राठौर, समाज के काशीराम राठौर समाज के लोगों की मौजूदगी रही।
साहू समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
दमोह. राष्ट्र वीर दुर्गादास जयंती समारोह में युवा राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष मालती असाटी, तहसीलदार बबीता राठौर, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एनआर राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर केपी राठौड़ उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दो जनप्रतिनिधि महिलाएं पार्षद लीला राठौर व सरपंच पुष्पा राठौर सरखड़ी उपस्थित रहीं। मुख्य वक्ता द्वारा युवाओं को वीर दुर्गादास का इतिहास उनका राष्ट्रवादी जीवन व मातृभूमि के प्रति उनकी निष्ठा व्यक्त की। मालती असाटी द्वारा समाज के युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया।
केपी राठौर द्वारा युवाओं की भूमिका निरंतर समाज को आगे बढ़ाने व लगातार समाज के लिए रचनात्मक कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में समाज का नाम रोशन करने वाली युवाओं और छात्रों का सम्मान किया गया। विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन महेंद्र राठौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित दिनेश राठौर, राकेश राठौर, पूरन राठौर, रोहित राठौर, नरेंद्र राठौर, नीलेश राठौर, आकाश राठौर, धर्मेंद्र राठौर, आनंद राठौर, शुभम राठौर, विक्रम राठौर व अन्य युवाओं के साथ सामाजिक युवाओं की उपस्थिति रही।