दमोह.मिली जानकारी के अनुसार गुवारी गांव निवासी सात वर्षीय राधा पिता अनारी पटेल कुछ दिन पहले आग से झुलस गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना नोएडा में घटित हुई, क्योंकि अनारी पटेल नोएडा में रह कर मजदूरी करता है। करीब 15 दिन पहले पत्नी खाना बना रही थी, तभी राधा झुलस गई थी। जिसका इलाज चल रहा था।
रक्षाबंधन त्यौहार के चले दमोह आए थे, जहां शुक्रवार की रात राधा की हालत ज्यादा खराब होने से मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।