मामले में मृतिका के बेटे पप्पू ने बताया कि सोम/मंगल की दरमियानी रात करीब 3.30 से 4 बजे के बीच पिता गनपत साहू का विवाद मां प्रभारानी उर्फ जग्गो बाई से हो गया था। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर सभी सदस्य दौड़े। उसी समय पिता मां को हंसिया से वार कर मार रहा है। पति ने पत्नी की गर्दन, सिर तथा हाथ में हंसिया मारकर गहरे जख्म कर दिए थे। घटना की जानकारी बटियागढ़ पुलिस को दी। टीआई पीडी मिंज पुलिस स्टॉफ के साथ महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पति को हंसिया के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।