दरअसल, बैहर में हुए इस घटनाक्रम के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा गुरुवार की दोपहर 3 बजे से स्थानीय अंबेडकर चौराहे पर सड़क पर बैठकर मौन धरना शुरू किया गया था। जिसमें आएसएस के अलावा भाजपा के भी कार्यकर्ता शामिल हुए थे। करीब घंटे के धरने के बाद शाम 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोग भले ही धरना स्थल छोड़कर भाग गए, लेकिन बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता बारिश में भी मौन धरना और आसन पर डटे रहे। शाम 5 बजे धरने का समापन एसडीएम बृजेंद्र रावत को ज्ञापन देकर किया गया।