वहीं इस मामले में दूसरी ओर यह तथ्य भी सामने आया है कि 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नपा टीम द्वारा शहर में की गई कार्रवाई आगे नहीं हुई है। यह इसलिए भी आगे कार्रवाई नहीं बढऩा सामने आया है क्योंकि जो टीम बनाई गई थी उस टीम को महज पांच अक्टूबर तक ही कार्रवाई करने के निर्देश नगरीय प्रशासन से प्राप्त हुए थे। अधिकारियों से हुई बात में यह निष्कर्ष फिलहाल सामने आया है कि आगामी कुछ दिनों तक इस मामले में कार्रवाई नहीं होगी। उधर कार्रवाई नहीं होने के नतीजतन भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित की जा चुकी सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री बेरोकटोक जारी है।