
स्कूल में खड़ी अधिकारियों की गाड़ियां
दमोह. सैलवाड़ा में दसवीं का पर्चा लीक होने के मामले में आरोपियों के बढऩे का सिलसिला मास्टरमाइंड सुधा त्रिपाठी की गिरफ्तारी के साथ शुरू हो गया है। इधर, इस गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप के हालात हैं। खबर है कि सुधा न सिर्फ तेंदूखेड़ा बल्कि जिले और जबलपुर जिले के शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों और शिक्षकों के संपर्क में थी। इसी दम पर उसका पूरा नेटवर्क चलता था और बेफिक्र तरीके से नकल के ठेके का संचालन करती थी। सुधा की गिरफ्तारी के साथ ही अब इनके भी राज खुलना शुरू हो सकते हैं, ऐसे में शिक्षकों के द्वारा मोबाइल और सिम को नष्ट करने तक की खबरें सामने आ रही हैं।
तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएल चौधरी ने बताया कि सुधा त्रिपाठी को जेल भेजा जा चुका हैं, इसके पहले उसके बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही मोबाइल सहित अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं। जो-जो भी इस पूरे प्रकरण में संलिप्त पाया जाता हैं और इंटरकनेक्शन भी मिलते हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। साथ ही तथ्य एकत्र होने पर अपराध भी दर्ज किया जाएगा। तय है कि मामले में अभी और भी आरोपी बढ़ सकते हैं। सुधा के मोबाइल, कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही हैं।
फरार के साथ-साथ संदिग्धों पर भी नजर
तेंदूखेड़ा प्रभारी चौधरी ने बताया कि अभी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए तलाशा जा रहा हैं। फरार आरोपियों का सुराग नहीं लग रहा है, लेकिन नगर में शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों में व जिनके पास पेपर लीक होकर आते रहे है। ऐसे अनेक लोगों ने अपने मोबाइल बदल लिए हैं। साथ पुराने मोबाइलों को तोड़कर कुंआ में फेकने की खबरें आ रही हैं। यहां तक अनेक लोगों ने तो अपना मोबाइल नम्बर भी बदल दिया है।
मॉडल स्कूल के प्राचार्य को हटाया
जेडी मनीष वर्मा द्वारा सीएम राइज प्राचार्य कुंजीलाल चौकसे के संबंध में डीइओ और बीइओ तेंदूखेड़ा को नोटिस जारी किए जाने के बाद हरकत में आए डीइओ ने आनन फानन में चौकसे को पद से अलग करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा मे कार्यरत कर्मचारियों की वरिष्ठता के आधार पर हेतराम अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।
Published on:
25 Mar 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
