13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वे में मिले डेंगू-मलेरिया के लार्वा, मकान मालिकों को कार्रवाई की नपा की चेतावनी

शहर के विभिन्न वार्डों में 05 जुलाई से जारी डेंगू, मलेरिया लार्वा सर्वे अभियान

2 min read
Google source verification
Survey found dengue-malaria larvae

Survey found dengue-malaria larvae

दमोह. शहर के विभिन्न वार्डों में 05 जुलाई से डेंगू, मलेरिया लार्वा सर्वे अभियान कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। पिछले एक माह के भीतर अभियान के तहत मलेरिया विभाग की टीम ने लोगों के घर घर जाकर डेंगू के लार्वा तलाश किए और जिन घरों में लार्वा पाए गए उन्हें चिंहित किया है।
बताया गया है कि जिन घरों में लार्वा होने की जानकारी एकत्र हुई अब उन घरों के मालिकों के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई शुरु की जा रही है। इस संबंध में सीएमओ कपिल खरे ने बताया है कि कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि जिनके घरों में लार्वा मिलेंगे उनके विरुद्ध २०० से ५०० रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा।
इसी के चलते जुर्माना की कार्रवाई नपा द्वारा शुरु कर दी गई है। जिला मलेरिया अधिकारी यामनी सिलारपुरिया ने बताया है कि अभियान के दौरान अभी तक ६९८८ घरों का सर्वे पूरा किया जा चुका है और सर्वे नियमित जारी है। ६६ के विरुद्ध जुर्माना प्रस्तावित
मलेरिया अधिकारी यामनी सिलारपुरिया ने बताया है कि विभागीय सर्वे ०५ अप्रैल से शुरु कर दिया गया था। ०५ जुलाई शुरु हुई कार्रवाई में उन घरों को चिंहित किया गया जिनके विरुद्ध जुर्माना कार्रवाई प्रस्तावित हुई है।वहीं सर्वे के दौरान २०९ घरों में लार्वा पाए गए हैं। इनमें ६६ के विरुद्ध जुर्माना कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। सर्वे के दौरान ७२३ पानी की टंकियों का निरीक्षण किया गया जिनमें ६६७ टंकियों को खाली कराया गया। ४६ स्थानों पर टेमाफास कीटनाशक का छिड़काव किया गया और लार्वा नष्ट किए गए।जुर्माना की कार्रवाई नपा द्वारा गुरुवार से शुरु कर दी गई है। नपा के सफाई स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी।
समझाइश के बाद भी नहीं मानते लोग
मलेरिया अधिकारी के मुताबिक सर्वे के दौरान जिनके घरों मे लार्वा पाए जाते हैं उन्हें समझाइश दी जाती है। लेकिन समझाइश के बाद भी लोग सुधार करते हैं। दोबारा निरीक्षण करने पर स्थिति जस की तस मिलती है। मलेरिया डेंगू से बचाव के लिए सर्वे के साथ लोगों को सावधानी भी बरतना चाहिए। परेशानी उस वक्त होती है जब लोग पानी की टंकिया दिखाने से इंकार कर देते हैं।
24 मलेरिया पॉजीटिव सामने आए
मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले १५ दिनों के भीतर २४ मलेरिया पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। गनीमत है कि अभी तक एक भी डेंगू, चिकिनगुनिया का पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है जबकि पिछले साल इन दिनों तक ६० से अधिक डेंगू पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके थे। इसी के चलते बारिश शुरु होने से पहले ही मलेरिया विभाग द्वारा लार्वा सर्वे जिले में शुरु कर दिया गया था।