21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैंक सफाई का कार्य अधूरा छोड़ा वार्ड में दुर्गंध से परेशान हो रहे लोग

टैंक सफाई का कार्य अधूरा छोड़ा वार्ड में दुर्गंध से परेशान हो रहे लोग

less than 1 minute read
Google source verification
tank-cleaning-work-left-unfinished-in-the-ward

tank-cleaning-work-left-unfinished-in-the-ward

पथरिया. नगर में चारों तरफ पिछले काफी दिनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट बनी हुई है। नगर के लोग गंदगी की वजह से परेशान हैं और इसकी कई शिकायतें कीं जा चुकीं हैं। लेकिन सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है।
वहीं परिषद के जिम्मेदारों द्वारा भरपूर लापरवाही बरती जाने की बात भी सामने आ रही है। इसी क्रम में नगर के डॉ. पीएस मुखुटी के निवास के टैंक की सफाई के लिए नगर परिषद सीएमओ को तीन दिवस पूर्व सूचना दी गई थी। जिस पर सफाई का कार्य 16 जुलाई के दिन सुबह ०8 बजे प्रारंभ किया गया। लेकिन कर्मचारियों द्वारा कार्य आधा ही करके छोड़ दिया गया, जिससे मुखुटी परिवार के साथ-साथ नजदीकी रहवासी भी दुर्गंध से परेशान हैं। लोगों ने परिषद से पुन: कार्य पूरा कराने को कहा लेकिन कार्य को नहीं किया गया। जबकि मकान मालिक द्वारा इस कार्य की बकयादा शुल्क राशि जमा की गई।
वहीं भुगतान की जो रसीद दी गई उसमें में प्रभारी सीएमओ के हस्ताक्षर होने की बजाय किसी नातेदार के होना बताए जा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सीएमओ अपने नातेदार को नियमविरूद्ध तरीके से नपा में दैवेभो पर रखे हुए हैं। फिलहाल आवेदक के निवास का टैंक पूरी तरह से साफ नहीं होने की वजह से आसपास का माहौल दुर्गंध युक्त बना हुआ है।