scriptसड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक, राहगीर हो रहे परेशान | Terror of stray dogs on the streets, passers by are upset | Patrika News
दमोह

सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक, राहगीर हो रहे परेशान

सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक, राहगीर हो रहे परेशान

दमोहJul 21, 2020 / 08:22 pm

Sanket Shrivastava

Terror of stray dogs on the streets, passers by are upset

Terror of stray dogs on the streets, passers by are upset

दमोह ञ्च पत्रिका. शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है। यह सड़कों पर झुंड में घूम रहे हैं। मौका देखते ही राहगीरों को पर भौंकने व काटने के लिए झपटने लगते हैं। कई बार कुत्ते के हमले से राहगीरों को चोटिल होना पड़ रहै हैं। जिससे लोग कुत्तों को लेकर दहशत में हैं। शहर का ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां आवारा कुत्तों का झुंड न मंडराता हो। शहर की हर गली में जहां तहां आवारा कुत्ते झुंड में घूम रहे हैं। जिन पर अंकुश नहीं लग रहा है। आवारा कुत्तों की वजह से लोगों का गलियों से निकलना मुश्किल हो गया है। जैसे ही लोग घर से बाहर कदम रखते हैंए कुत्ते भौंकना चालू कर देतेे हैं। जिससे लोग डर के मारे सहम जातेे हैं। यदि कोई अनजान व्यक्ति वार्ड या गलियों में प्रवेश करता हैं, तो कुत्ते हमला तक कर देते हैं। कुत्ते छोटे बच्चों को देखते ही फौरन कांटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। यदि बच्चों के साथ कोई बड़ा न रहे तो बच्चों को बाहर खेलने पर हर वक्त आवारा कुत्तों से खतरा बना रहता है। भूखे व खूंखार आवारा कुत्तों से बचना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। कुल मिलाकर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अस्पताल में आए दिन कुत्तों से कंाटने के मामले पहुंच रहे हैं।

Home / Damoh / सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक, राहगीर हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो