scriptघर से लापता छात्र का दो दिन बाद ब्यारमा नदी में शव मिला | The body of a student missing from home was found in Byarma river two days later | Patrika News
दमोह

घर से लापता छात्र का दो दिन बाद ब्यारमा नदी में शव मिला

दमोह जिले के नोहटा में अपने दादा के घर से दो दिन पहले गायब हुए छात्र का शव ब्यारमा नदी में उतराता मिला है। मृतक केंद्रीय विद्यालय दमोह का छात्र था। जिसका दो दिन पहले १२वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें प्रथम श्रेणी में वह पास भी हुआ था। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं […]

दमोहMay 16, 2025 / 02:42 am

हामिद खान

ब्यारमा नदी में शव मिला

ब्यारमा नदी में शव मिला

दमोह जिले के नोहटा में अपने दादा के घर से दो दिन पहले गायब हुए छात्र का शव ब्यारमा नदी में उतराता मिला है। मृतक केंद्रीय विद्यालय दमोह का छात्र था। जिसका दो दिन पहले १२वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें प्रथम श्रेणी में वह पास भी हुआ था। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

घर से था गायब

नोहटा पुलिस ने बताया कि दमोह के सिविल वार्ड ४ निवासी वीरेंद्र पिता हुकुम ङ्क्षसह लोधी १७ के मंगलवार को घर से गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस लगातार छात्र की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह नोहटा की ब्यारमा नदी के बहाव में एक शव उतराते देखे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई और शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त वीरेंद्र ङ्क्षसह लोधी के रूप में की गई। अपनी बच्चे की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार का हाल बेहाल रहा। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस जुटी जांच में

नोहटा थाना प्रभारी अरङ्क्षवद ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वीरेंद्र की मौत कैसे हुई, क्या कारण है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Damoh / घर से लापता छात्र का दो दिन बाद ब्यारमा नदी में शव मिला

ट्रेंडिंग वीडियो