scriptफुटेरा तालाब का फाउंटेन फव्वारा एक बार फिर जगमगाया | Patrika News
दमोह

फुटेरा तालाब का फाउंटेन फव्वारा एक बार फिर जगमगाया

मनोरम दृश्य देखने बड़ी संख्या में पहुंचे नगरवासी दमोह. फुटेरा तालाब में लगा फाउंटेन फव्वारा लंबे अर्से से खराब था, जिसका सुधार कार्य नपा द्वारा नहीं कराया जा रहा था, लेकिन स्थानीय युवा समाजसेवियों ने अपने खर्च से फव्वारा को पुन: चालू कर दिया है। बता दें कि पत्रिका ने ‘बंद हो गया फुटेरा तालाब […]

दमोहAug 15, 2024 / 02:56 am

हामिद खान

तालाब के मनोरम दृश्य देखने बड़ी संख्या में पहुंचे नगरवासी

तालाब के मनोरम दृश्य देखने बड़ी संख्या में पहुंचे नगरवासी

मनोरम दृश्य देखने बड़ी संख्या में पहुंचे नगरवासी

दमोह. फुटेरा तालाब में लगा फाउंटेन फव्वारा लंबे अर्से से खराब था, जिसका सुधार कार्य नपा द्वारा नहीं कराया जा रहा था, लेकिन स्थानीय युवा समाजसेवियों ने अपने खर्च से फव्वारा को पुन: चालू कर दिया है। बता दें कि पत्रिका ने ‘बंद हो गया फुटेरा तालाब का फव्वारा, कुछ दिनों ही खूबसूरत तस्वीर आई नजर’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद युवा समाजसेवी नित्या प्यासी ने इस ओर ध्यान दिया और फव्वारा को स्वयं के खर्च से सुधर कराया। उन्होंने बाजार से रंगीन बल्ब मंगाए और मेंटेनेंस कराया। इधर फव्वारा सुधरने के बाद पुन: तालाब में रंगीन रोशन की चमक धमक शुरू हो गई है। रात के समय जब फव्वारा चलता है, तो तालाब का दृश्य किसी मनमोहक प्राकृतिक तस्वीर में बदल जाता है।
बता दें कि फुटेरा तालाब पुरातत्व धरोहर है, लेकिन इसके अस्तित्व को बचाने प्रशासनिक प्रयास न के बराबर हैं। लेकिन तालाब सुरक्षा को लेकर युवा समाजसेवियों की एक टीम सालों से काम कर रही है, जिसकी दम पर तालाब की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है।

Hindi News/ Damoh / फुटेरा तालाब का फाउंटेन फव्वारा एक बार फिर जगमगाया

ट्रेंडिंग वीडियो