
The sarpanch grabbed the amount, the boys dodged weapons
दमोह. चोरी ऊपर से सीना जोरी का मामला रविवार को हिंडोरिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुंजी का मामला सामने आया है, जिसमें पिछले पांच साल तक सरपंच द्वारा दो करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार किया गया। ग्रामीणों ने मय प्रमाणों के शिकायत की तो जांच कमेटी गठित की गई। जिससे बौखलाएं सरपंच के लड़के धारधार हथियार लेकर शिकायत कर्ताओं को धमकाने पहुंच गए।
ग्राम पंचायत गुंजी में पिछले २५ साल से भवानी राय का ग्राम पंचायत की सरपंची प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से चला रहा है। वर्तमान में उसकी पत्नी गिरजाबाई राय सरपंच हैं। पिछले पांच साल में ग्राम पंचायत गुंजी में 3 करोड़ 12 लाख 1 हजार 522 रुपए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन उनमें से 2 करोड़ 4 लाख 8 हजार 674 रुपए खर्च किए गए। गांव में 19 निर्माण कार्य सड़कों व नालियों के हुए लेकिन जमीनी स्तर पर एक भी कार्य नहीं था। अन्य 11 निर्माण कागजों पर दर्शाए गए लेकिन कोई भी कार्य जमीनी स्तर पर नहीं है।
शौचालयों की राशि हड़पी
भवानी राय की दबंगई का हाल यह है कि दलित बस्ती में शौचालयो की राशि तो मुहैया कराई गई और यह राशि आहरित भी कर ली गई, लेकिन पूरे वार्ड में शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे आज भी पूरा वार्ड खुले में शौच के लिए जाता है।
सीसी सड़कें व नालियां नहीं बनी
गुंजी गांव के हाल यह है कि पुरानी फर्शी, कच्ची सड़कें व कच्ची नालियां अभी भी मौजूद हैं। सरपंच सचिव व रोजगार सहायक की मिली भगत से राशि आहरित होती रही, लेकिन एक भी निर्माण कार्य नहीं किया गया है। जिससे घरों से सामने बहते नरदा, जल स्रोतों के सामने दलदल की स्थिति नालियों का निर्माण न होने से बनी हुई है।
यह शिकायत दर्ज कराई गई
ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में अनियमितताएं, शौचालय निर्माण कार्य अधूरा, सीसी निर्माण न होना, नालियों का निर्माण न होना, वृद्धावस्था पेंशन जरुरतमंदों को उपलब्ध न कराया जाना, सौर ऊर्जा लाइट घोटाला आवास निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की शिकायतों की थी।
जांच कमेटी गठित
जनपद पंचायत दमोह सीइओ ने शिकायत के बाद 29 फरवरी को एक जांच कमेटी गठित की है। जिसमें सहायक यंत्री रंजीता सिंह, खंड पंचायत प्रभारी अधिकारी भोजराज दुबे, बीसी डॉ. नीतू छतातानी, व संजय श्रीवास्तव को नियुक्त किया है।
सोलर लाइट की राशि वसूली का आदेश
जिला पंचायत सीइओ डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 27 फरवरी को एक आदेश जारी किया है जिसमें ग्राम पंचायत गुंजी के सरपंच व सचिव से सोलर लाइन की राशि 4 लाख 29 हजार बराबर वसूली का आदेश दिया गया है।
कार्रवाई की बौखलाहट से निकाल लिए हथियार
जिला पंचायत सीइओ व जनपद पंचायत दमोह सीइओ द्वारा सरपंच व सचिव को घेरने की कार्रवाई की गई तो इसकी बौखलाहट सरपंच के लड़कों पर नजर आई। जिस पर भवानी राय अपने लड़कों को लेकर शिकायतकर्ता तुलसीराम तिवारी के घर पहुंच गए और वहां धमकाने लगे। जिस पर पूरा गांव एकत्रित हो गया, जिससे उपद्रवी तत्व भाग गए।
हिंडोरिया थाना में मामला दर्ज
हिंडोरिया थाना में तुलसीराम तिवारी की पत्नी शिवकुमारी तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार की दोपहर 2.३० बजे भुवानी राय, शीतल राय, मनीष राय व सद्दू राय घर के सामने आए और गालिया बकते हुए कहा तुलसीराम बाहर निकलो, अब बका और लठ्ठ से काम चल है। बका से काटकर जान से खत्म कर देंगे। यह लोग लाठी व हथियार लेकर आए थे। हिंडोरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Published on:
02 Mar 2020 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
