30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह में मॉडल कॉलेज का रहस्य, बच्चे नहीं लेते हैं यहां एडमिशन

तीन साल पहले शुरू हुए कॉलेज से छात्र-छात्राओं की दूरी का अब तक नहीं कराया सर्वे, लगातार हो रहा फ्लॉप

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Jul 20, 2025

दमोह. जिले के प्रमुख पीजी, केएन गल्र्स कॉलेज में बढ़ती विद्यार्थियों की संख्या और भविष्य को ध्यान में रखते हुए बरपटी में बनाया गया मॉडल कॉलेज तीन साल बाद भी फ्लॉप हैं। यहां इस सत्र में ९ बच्चों तक ने एडमिशन नहीं लिया है, जबकि ९ करोड़ की इस बिल्डिंग में स्टाफ और मेंटेनेंस पर हर माह शासन करीब ९ लाख खर्च भी कर रहा है।अन्य कॉलेज के मुकाबले इसे आधुनिक भी बनाया गया है।
खास बात यह है कि शुरूआत से लगातार तीन साल तक एडमिशन के मामले में मॉडल कॉलेज की ऐसी ही स्थिति रहने के बाद भी हायर एजुकेशन और जिला प्रशासन ने इसके फ्लॉप होने के कारणों की समीक्षा नहीं की है। नतीजन, लगातार एक जैसे हालात यहां हर वर्ष देखने मिल रहे हैं।

७०० सीटें की गई थीं ओपन
मॉडल कॉलेज में इस बार अलग-अलग विषयों के लिए ७०० सीट ओपन की गई थीं। इनमें से महज ७ सीटों पर ही पहले चरण के बाद एडमिशन हो सके थे, जबकि दूसरे चरण के भी यहां संख्या ज्यादा नहीं बढ़ सकी है। इस कॉलेज में इस बार ६० सीटें बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स (बीबीए) के लिए भी रखी थी। जिले में बीबीए पाठ्यक्रम की केवल मॉडल कॉलेज में ही सुविधा दी गई थी।

प्राचार्य, ३ रेग्युलर और १० अतिथि विद्वान पदस्थ
मॉडल कॉलेज में कहने के लिए ४२ शैक्षणिक व २५ अशैक्षणिक पद स्वीकृत हैं, लेकिन मौजूदा समय में प्राचार्य, तीन विषय संस्कृत, गणित और राजनीति के रेग्युलर प्रोफेसर और १० अतिथि विद्वान पदस्थ है। इसके अलावा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इन सभी के वेतन, बिजली बिल सहित अन्य खर्चों को मिलाकर करीब ९ लाख का खर्च इस कॉलेज पर हर माह हो रहा है।

ये प्रमुख कारण, जिस वजह से बच्चे नहीं जाना चाहते मॉडल कॉलेज

बरपटी क्षेत्र में जहां कॉलेज बनाया गया है, वह क्षेत्र डाइरेक्ट मुख्य सड़क से कनेक्ट नहीं है।

कॉलेज के पास सुनसान स्थिति रहना। कोई व्यवसायिक परिसर, कॉम्पलेक्स, कैफे, बाजार नहीं होना।

शहरी क्षेत्र से करीब ७ किमी दूर। बस सुविधा भी उपलब्ध नहीं होना।

कॉलेज में सीट के प्रबंधन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्थानीय नोडल अधिकारियों द्वारा प्रॉपर प्लानिंग कर पाना।

मॉडल कॉलेज बिल्डिंग के अलावा यहां विद्यार्थियों को लाने के लिए प्रॉपर माहौल न बना पाना।

फैक्ट फाइल
-२०२३-२४ में ९ एडमिशन
-२०२४-२५ में २७ एडमिशन
२०२५-२६- में अब तक ७ एडमिशन

  • १० एकड़ में बना है कॉलेज
  • ७०० सीट प्रवेश के लिए है कॉलेज में

वर्शन
कॉलेज में एडमिशन विद्यार्थी नहीं ले रहे हैं। जिसके कारणों की लगातार समीक्षा की जा रही है। इस बार कॉलेज चलो, संपर्क अभियान भी स्कूल-स्कूल जाकर चलाया गया। साथ ही बीबीए की जानकारी भी दी गई, इसके बाद भी बच्चों ने कॉलेज चॉइस नहीं किया है।
कीर्तिकाम दुबे, प्राचार्य मॉडल कॉलेज दमोह