24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरज की तेज किरणों का कहर, उमस ने लोगों का जीना किया मुहाल

बिजली विभाग की मनमानी लोगों पर पड़ रही भारी

less than 1 minute read
Google source verification
Sunday lockdown: fear of action with Corona, silence on the streets

Sunday lockdown: fear of action with Corona, silence on the streets

दमोह. बरसात में सूरज की तीखी किरणों ने लोगों का सुख-चैन छीन लिया है। ऊपर से गर्मी के दौर में बिजली विभाग की बेहिसाब मनमानी लोगों की परेशानियों में और भी इजाफा कर रही है। तेज गर्मी एवं उमस के कारण बिना लाइट के एक पल भी काटना मुश्किल हो रहा है। कहने को बारिश के मौसम को एक माह से ज्यादा बीत गया है।
लेकिन बारिश के नाम पर सूखे बादल मंडरा रहे हैं। बारिश के मौसम में गर्मी का कहर इस कदर है जैसे मई-जून की भीषण गर्मी हो। हर कोई आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। आएदिन आसमान में बादल होते हैं तो पानी बरसने की बात होती है लेकिन हवा चलती है तो बादल भी हवा के साथ कहीं और चले जाते हैं। जिससे जिले में पानी नहीं बरस पा रहा है।
शनिवार को सूरज की किरणें आग-सी बरसीं। बाहर निकलने पर सूरज की तीखी किरणें झुलसा रहीं हैं तो घर के अंदर उमस ने जीना मुहाल कर दिया है।
जब तक बिजली रहती है तब तक तो ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही अघोषित बिजली कटौती होती है, वैसे ही लोगों को परेशानी होना शुरू हो जाती है। तेज उमस में बिजली विभाग की अघोषित बिजली कटौती पर पाबंदी नहीं लगने से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। शहर में चौबीस घंटे में कई बार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। बिजली को लेकर यही हाल सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में हैं। जहां बिजली जाते ही मरीज गर्मी के मारे बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं।