27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती ने कहा मैं उसी युवक से शादी करुंगी जिसे पुलिस ने पकड़ा है, जानिए फिर क्या हुआ

युवती को बरामद कर किया मां के हवाले

2 min read
Google source verification
The young woman said that I will marry the same young man whom the po

The young woman said that I will marry the same young man whom the po

दमोह. सिटी कोतवाली थानांतर्गत किल्लाई नाका के समीप फिल्मी अंदाज में एक युवती को ले जाने के दौरान हड़कंप मच गया। जिसमें अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर कार सहित युवती व आरोपी को बरामद कर लिया। हालांकि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट हाने व बालिग पर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मामले में युवती की सौतेली मां राजकुमारी विश्वकर्मा पति स्व. रामबाबू विश्वकर्मा ने निवासी तेंदूखेड़ा ने बताया कि उसके पति का वर्ष २०१० मे निधन हो चुका है। जिसकी पहली पत्नी से जन्म लेने वाली बेटी ज्योति विश्वकर्मा (२१) उसी के साथ रहती थी। लेकिन पिछले दो दिनों से लापता थी। जिसकी तलाश की जा रही थी। जिन्हें पता चला था कि दमोह के पलंदी चौक समीप रहने वाला आरोपी हरीश रैकवार नामक युवक उसका अपहरण करके ले गया था। जिसकी तलाश में वह दमोह आई हुई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने तेंदूखेड़ा में दर्ज कराई थी। इसी बीच जब वह गुरुवार दोपहर जब दमोह में कार से आरोपी के घर गई तो पता चला कि उसकी बेटी को कोई बाइक पर लेकर किल्लाई नाका मार्ग की ओर जा रहा था। तो मारुति से उसका पीक्षा किया। जहां पर एक बाइक पर बैठकर जा रही युवती व युवक को बरामद कर पुलिस कोतवाली के हवाले किया गया।

युवक से शादी करना चाहती है युवती -
मामले में कोतवाली लाई गई युवती को लेकर थाना प्रभारी आरके गौतम ने बताया कि उसकी उम्र २१ वर्ष होने पर वह बालिग है। युवती ने स्वयं बयान दर्ज कराए हैं कि वह पलंदी चौक रहने वाले युवक हरीश रैकवार से शादी करना चाहती है। जिसके बयान दर्ज किए गए। बाद में युवती को उसकी सौतेली मां राजकुमारी के सुपुर्द किया गया। लेकिन युवती उसके साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई। जिसने युवके साथ ही शादी कराने के लिए कहा है। इसके बाद सौतेली मां का कहना है कि जब वह साथ में रहने के लिए तैयार नहीं है तो अब वह कुछ भी नहीं कर सकती।

बयान दर्ज कर युवक को भी छोड़ा -
थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था। जिसमें पुलिस कंट्रोलरूम से जानकारी लगने के बाद प्रेमी युवक को उपनिरीक्षक शुभम शर्मा व महिला आरक्षक देवाशुं व स्टॉफ के साथ जाकर कार सहित बरामद किया था। युवती की सौतेली मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें युवती के बयानों के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।