23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुल पर दो फीट था पानी, बस चालक ने दांव पर लगा दी डेढ़ दर्जन यात्रियों की जान

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में जिले में इन दिनों भारी बारिश से नदी-नाले ऊफान पर हैं। इस बीच प्रशासन ने अलर्ट जारी कर पुल-पुलियों पर पानी भरे होने पर आवागमन प्रतिबंधित किया है, लेकिन इमलिया चौकी थाना क्षेत्र में झापन और लकलका के बीच पडऩे वाले कुड़ी नाले पर बुधवार रात एक बस चालक की […]

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Jul 11, 2025

बस चालक ने दांव पर लगा दी डेढ़ दर्जन यात्रियों की जान

बस चालक ने दांव पर लगा दी डेढ़ दर्जन यात्रियों की जान

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में जिले में इन दिनों भारी बारिश से नदी-नाले ऊफान पर हैं। इस बीच प्रशासन ने अलर्ट जारी कर पुल-पुलियों पर पानी भरे होने पर आवागमन प्रतिबंधित किया है, लेकिन इमलिया चौकी थाना क्षेत्र में झापन और लकलका के बीच पडऩे वाले कुड़ी नाले पर बुधवार रात एक बस चालक की लापरवाही बस यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकती थी। दरअसल बस चालक ने पुल पर पानी भरा होने के बाद भी बस निकालने की कोशिश की। बस बीच में ही बंद हो गई। बताया जाता है कि पानी के बहाव के कारण बस पुल के एक किनारे पर लटक गई। इसी बीच बस नदी के तेज बहाव में बहने ही वाली थी कि पुल के किनारे लगे छोटे-छोटे सीमेंट के पिलर के बीच में बस फंस गई। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों को राहगीरों और गांव वालों की मदद से बाहर निकाला गया। बस दमोह से झलौन की ओर आ रही थी। इसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे।

बस सवार यात्रियों में मचा हड़कंप

बस के पुल पर लटने के बाद सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। चीख पुकार मचने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को निकलने का प्रयास शुरू किया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। तेंदूखेड़ा एसडीओपी सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने खिड़कियों से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दो यात्री जान बचाने कूदे पानी में

बताया जाता है कि बस में फंसे दो यात्री इतने घबरा गए थे कि वे पानी में कूद गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 लोग पानी में बह गए थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। पूरे मामले में बस चालक की लापरवाही सामने आई है बताया जाता है कि पुल पर करीब दो फीट पानी था। इसके बाद चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को पुल से निकालने का प्रयास किया था।

चालक पर एफआइआर, परमिट निरस्त

इस मामले में पुलिस व आरटीओ ने संयुक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने जहां लापरवाह बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, आरटीओ ने बस का परमिट भी निरस्त कर दिया है।