18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर अटैक का खतरा: लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

वाट्स एप पर बंद करना होगा ऑटो डाउनलोड ऑप्सन, फोटो, वीडियो, एपीके फाइल से भी खतरा

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

May 11, 2025

Cyber Fraud

Cyber Fraud

दमोह. भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने मौजूदा समय से साइबर अटैक का खतरा भी बताते हुए लोगों को अवेयर किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि कैसे वाट्सएप पर आए एक सामान्य से मैसेज, वीडियो, फोटो, एपीके, इएक्सई फाइल से आप शिकार हो जाएंगे और आपके अकाउंट का उपयोग कहां-कहां होगा, उम्मीद नहीं की जा सकती है।
भारत में इस समय शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में शादी के इन्विटेशन की लिंक फ्रॉड लिंक मोबाइल पर भेजी जा रही हैं, जिसे आप जैसे ही ओपन करेंगे, तत्काल ही आपका मोबाइल हैक हो जाएगा। इससे पहले ही आप कुछ उपाय करेंगे, आपका मोबाइल में संचालित अकाउंट भी खाली हो सकता है। इस तरह के मामलों की शिकायतें इस समय तेजी से बढ़ रही हैं। फोटो, वीडियो, शादी इन्विटेशन, पीएम किसान, पीएम आवास, आधार लिंक, एपीके फाइल से फ्रॉड किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसे कंटेट जिनसे आपको कोई लेना देना नहीं और लिंक को भी ओपन करने से बचना होगा। कुछ एक्सपर्ट लोकेशन को भी बंद रखने की सलाह दे रहे हैं।

  • रोज ग्रुप पर शेयर हो रही एपीके व लिंकव्हाट्सएप ग्रुपों पर फ्री मोबाइल चार्ज, किसान सम्मान निधि, बैंक व विभिन्न योजनाओं से लाभ के लालच या लाभांवितों की सूची देखने के नाम से फर्जी एपीके फाइल आ रही हैं। तो वहीं शासकीय कर्मचारियों के ग्रुपों में भी ऑर्डर या योजना संबंधी एपीके फाइल पहुंच रही हैं, जिन्हें क्लिक करते ही मोबाइल या व्हाट्सएप है हो जाता है व खाते से रुपए भी गायब हो जाते हैं।-सरकारी योजनाओं के लिंक से धोखाधड़ीइस समय प्रधानमंत्री आवास और किसान सम्मान निधि के संबंध में एपीके लिंक मोबाइल पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहे हैं। जिसमें इस लिंक के माध्यम से सीधे करें रजिस्ट्रेशन, यहां जाने अपने खाते की स्थिति जैसे त्वरित लिंक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे हैं। जो वॉट्स एप, टेलीग्राम, मैसेंजर के माध्यम से हर मोबाइल तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में जो भी इन लिंक पर क्लिक कर रहा है, उसके साथ फ्रॉड हो रहा हैं।
  • कितने खतरनाक है एपीके व इएक्सीइ फाइल
  • आमतौर पर ऐसे ऐप जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं रहते, उनके एपीके या इएक्सई फाइल होते है।
  • एपीके फाइल मोबाइल में लिंक के माध्यम से डाउनलोड होती है, जिससे इंस्टॉल करने के पहले अलग से अनुमतियां देना होती हैं।
  • कुछ एपीके फाइल सही होते है, लेकिन फ्रॉड की नियत ये बनाए गए लिंक को इंस्टॉल करने पर बहुत नुकसान है।
  • इस वजह से आपके फोन में संचालित खाता से पूरी रकम भी गायब हो सकती है।
  • आपके फोन के प्राइवेट फोटो, वीडियो, कॉल वायरल हो सकते हैं। उनका दुरुपयोग हो सकता है।
  • आपके नंबर को हैक कर किसी दूसरे से फ्रॉड किया जा सकता है।-पुलिस भी कर रही अलर्टभारतीय सुरक्षा एजेंसी के अलावा स्थानीय स्तर पर पुलिस भी लोगों को अलर्ट कर रही है। साथ ही +९२ से आने वाले कॉल को नहीं लेने, साथ ही ऐसे नंबरों की शिकायत तत्काल कराने कहा जा रहा है। इसके अलावा वॉट्सएप पर सबसे ज्यादा सतर्कता बरतने कहा जा रहा है।