प्रभारी सीएमओ रामचरण अहिरवार ने बताया कि उन्होंने एक पत्र जेडी सागर को लिखा है। यह पत्र कलेक्टर दमोह, पीओ डूडा, नगरपालिका अध्यक्ष को भी भेजा है। जिसमें स्वयं को दमोह नगरपालिका के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने की मांग की है। साथ ही यहां कार्य करने में असमर्थता भी जताई है। अहिरवार के अनुसार उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि दमोह नगरपालिका में कार्यालय, शाखा प्रभारी उनकी सुनते हैं। कोई भी कार्य करने कहा जाए, तो एक-दूसरे पर टालते हैं। जिससे सभी महत्वपूर्ण और शासन की महत्वाकांछी योजनाओं के कार्य अटक रहे हैं। शिकायतें बढ़ रही हैं। काम नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी नहीं पा रहे हैं, ऐसे माहौल में काम करना ठीक नहीं है। अहिरवार ने यह भी लिखा कि वह गंभीर बीमारियों से ग्रसित और उपचाररत हैं। ऐसे में दमोह से गुन्नौर बीच-बीच में आना-जाना सहित दो जगह का काम एक साथ नहीं देख सकते हैं, यह दूसरा कारण बताया है।
अहिरवार ने कहा कि संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन राजेश श्रीवास्तव ने उन्हें १०-१२ दिन के लिए दमोह जाने कहा था, लेकिन उन्होंने पूरे एक महीने इंतजार किया। यहां काम भी किया। अब वह हर हफ्ते २-४ दिन इंतजार करने की बात कह रहे हैं, जिससे उन पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। दमोह नगरपालिका के हालात ऐसे हैं कि यहां काम करना मुश्किल है। कर्मचारियों और स्वयं के अतिरिक्त प्रभार के संबंध में मैंने कलेक्टर को इस बात से अवगत कराया था। साथ ही कहा था कि अटैच हो चुके सीएमओ प्रदीप शर्मा ने कर्मचारियों के ढर्रा को सुधारने का प्रयास किया था। इसीलिए उनके साथ घटनाएं हुईं। जब तक दमोह के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि बैठकर सब कुछ तय नहीं करेंगे, तब तक दमोह नगरपालिका ठीक नहीं हो पाएगी। इस संबंध में नगरपालिका के नेताओं से भी चर्चा की और मदद की अपेक्षा की, लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया।
वर्शन
राजेश श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन