Video: नगर में अष्टाविनायक प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
Sagar गढ़ाकोटा. नगर की प्राचीन श्री गणेश मंदिर पीपल घाट पर विगत 23 जनवरी से अष्टाविनायक प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान किया जा रहा था। जिसके लिए अष्टविनायक भगवान की नगर में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर पूरे शहर की गली, चौराहा के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया। शोभायात्रा में श्री गणेश जी भगवान की आठों प्रतिमाओं के लिए विशेष रथों पर विराजमान कर नगर में भ्रमण के लिए निकाली गई।