21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशिक के साथ मिलकर पति को मारकर मगरमच्छों वाली नदी में फेंक दी लाश, ऐसे खुला राज

अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, करीब एक महीने बाद नदी में मिले पति के शव के अवशेष।

2 min read
Google source verification
damoh.jpg

दमोह. अवैध संबंधों के चलते एक बार फिर खौफनाक वारदात सामने आई है। इस बार मामला दमोह का है जहां अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी व उसके आशिक ने मिलकर पहले तो मौत के घाट उतारा और फिर उसकी लाश को मगरमच्छों की बहुतायत वाली केन नदी में ले जाकर फेंक दिया था। करीब एक महीने पहले हुई कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस को मृतक के शव के अवशेष भी नदी से बरामद हो गए हैं।

मारकर मगरमच्छों वाली नदी में फेंकी लाश
दमोह जिले की गैसाबाद पुलिस ने युवक की हत्या कर उसकी लाश केन नदी में फेंके जाने के मामले में करीब एक महीने बाद शव के अवशेष बरामद किए हैं। मृतक की पहचान खेरा गांव के रहने वाले दीपेन्द्र पटेल के तौर पर हुई है। दीपेन्द्र की हत्या उसकी ही पत्नी कविता व उसके प्रेमी कलू वर्मन ने मिलकर की थी। दीपेन्द्र को पत्नी के अवैध संबंधों का पता चल गया था और वो रोड़ा बन रहा था इसलिए कविता और प्रेमी कलू ने पहले तो प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की और फिर पंडवन पुल से केन नदी में उसकी लाश को फेंक दिया था। बता दें कि केन नदी में बड़ी मात्रा में मगरमच्छ हैं और आरोपियों की प्लानिंग थी कि शव को मगरमच्छ खा जाएंगे तो उनका जुर्म कभी सामने नहीं आएगा। लेकिन दीपेन्द्र के गायब होने पर उसके परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़ें- मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां, सगी बहनों के लिए काल बनकर रेंगती हुई काली नागिन

आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
परिजन के द्वारा दीपेन्द्र की गुमशुदगी दर्ज कराने के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने दीपेन्द्र की कातिल पत्नी का राजफाश कर दिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी कविता ने प्रेमी कलू व अन्य के साथ मिलकर पति की हत्या करना कबूल किया था। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब जो अवशेष मिले हैं उनकी परिजन ने शिनाख्त कर दी है जिसके बाद पुलिस इन अवशेषों का डीएनए टेस्ट करा सकती है।

देखें वीडियो- मौत का आया बुलावा !