
दमोह. अवैध संबंधों के चलते एक बार फिर खौफनाक वारदात सामने आई है। इस बार मामला दमोह का है जहां अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी व उसके आशिक ने मिलकर पहले तो मौत के घाट उतारा और फिर उसकी लाश को मगरमच्छों की बहुतायत वाली केन नदी में ले जाकर फेंक दिया था। करीब एक महीने पहले हुई कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस को मृतक के शव के अवशेष भी नदी से बरामद हो गए हैं।
मारकर मगरमच्छों वाली नदी में फेंकी लाश
दमोह जिले की गैसाबाद पुलिस ने युवक की हत्या कर उसकी लाश केन नदी में फेंके जाने के मामले में करीब एक महीने बाद शव के अवशेष बरामद किए हैं। मृतक की पहचान खेरा गांव के रहने वाले दीपेन्द्र पटेल के तौर पर हुई है। दीपेन्द्र की हत्या उसकी ही पत्नी कविता व उसके प्रेमी कलू वर्मन ने मिलकर की थी। दीपेन्द्र को पत्नी के अवैध संबंधों का पता चल गया था और वो रोड़ा बन रहा था इसलिए कविता और प्रेमी कलू ने पहले तो प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की और फिर पंडवन पुल से केन नदी में उसकी लाश को फेंक दिया था। बता दें कि केन नदी में बड़ी मात्रा में मगरमच्छ हैं और आरोपियों की प्लानिंग थी कि शव को मगरमच्छ खा जाएंगे तो उनका जुर्म कभी सामने नहीं आएगा। लेकिन दीपेन्द्र के गायब होने पर उसके परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
परिजन के द्वारा दीपेन्द्र की गुमशुदगी दर्ज कराने के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने दीपेन्द्र की कातिल पत्नी का राजफाश कर दिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी कविता ने प्रेमी कलू व अन्य के साथ मिलकर पति की हत्या करना कबूल किया था। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब जो अवशेष मिले हैं उनकी परिजन ने शिनाख्त कर दी है जिसके बाद पुलिस इन अवशेषों का डीएनए टेस्ट करा सकती है।
देखें वीडियो- मौत का आया बुलावा !
Published on:
31 Aug 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
