21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाईक की ट्रक से भिड़ंत, युवक की मौत

Road Accident : मंगलवार को भांसी से बचेली की ओर आ रहे बाइक सावर युवक युवती नेरली तिराहा के पास अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
बाईक की ट्रक से भिड़ंत, युवक की मौत

बाईक की ट्रक से भिड़ंत, युवक की मौत

बचेली। Road Accident : मंगलवार को भांसी से बचेली की ओर आ रहे बाइक सावर युवक युवती नेरली तिराहा के पास अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं घायल युवती का उपचार एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में किया जा रहा है । युवती का नाम नैना नाग पिता शंकर नाग निवासी लेबरहाटमेंट बताया जा रहा है जो करीब 04 बजे बैंक जाने के नाम पर अपनी 7 वर्षीय छोटी बहन के साथ घर से निकली थी ।

जिसके बाद हादसे की सूचना परिजनों को मिली पर दुर्घटना स्थल पर छोटी बहन नहीं मिली है जिसकी तलाश की जा रहीं है । इधर खबर लिखे जाने तक हादसे में मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है । घटना की सूचना मिलते ही बचेली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें : गिट्टी खदान में डूबने से किन्नर की हुई मौत

ट्रेन की चपेट में आकर 2 बच्चियां घायल, हालत नाजुक, इलाज जारी

बचेली@ पत्रिका. सोमवार करीब 9 बजे भांसी मासापारा के 2 मासूम बच्चियां ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई जिन्हें एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। भांसी मासापारा निवासी राजू कुंजाम की दोनों बेटियां पड़ोस के बच्चों के साथ खेलते- खेलते रेलवे पटरी में पहुंच गए और ट्रेन की चपेट में आ गए।

घायल बेटी में एक नाम दिशा कुंजाम उम्र 05 वर्ष और दूसरी वंशिका उम्र डेढ़ वर्ष बताई जा रही है। चिकित्सकों के मुताबिक मासूमों का ईलाज हायर सेंटर में ही संभव हो सकता है दरअसल घायल बच्चियों को पूरे शरीर के साथ सर में गंभीर चोट आई है जिन्हें न्यूरो स्पेसलिस्ट के देखरेख की आवश्यकता है । दोनों मासूमों की हालत नाजुक बनी हुई है ।