दंतेवाड़ा

साबुन लगाकर कर रहे थे बाइक स्टंट, पुलिस ने धोया, वायरल हुआ ये वीडियो

CG Dantewada News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जहां दो युवक बाइक में अपनी शर्ट उतार कर साबुन लगाते हुये सड़क पर घूम कर नहाने का स्टंट करते हुये दिखे।

less than 1 minute read
साबुन लगाकर कर रहे थे बाइक स्टंट, पुलिस ने धोया, वायरल हुआ ये वीडियो

CG Dantewada News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जहां दो युवक बाइक में अपनी शर्ट उतार कर साबुन लगाते हुये सड़क पर घूम कर नहाने का स्टंट करते हुये दिखे। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों युवकों की पहचान कर थाना तलब कर कार्यवाही किया।

CG Dantewada News : दंतेवाड़ा पुलिस ने इन युवक की पहचान देवदास कर्मा पिता जगदीश कर्मा और अंकुश कर्मा पिता पाण्डुराम कर्मा निवासी ग्राम फरसपाल के रूप में किया। (dantewada news) जांच पड़ताल में पता चला कि वीडियो दन्तेवाड़ा नगर के बस स्टैण्ड के पास स्थित अमित कलैक्शन के सामने का है। (cg news) मामला संज्ञान में आने पर थाना पुलिस ने युवकों पर एमवी एक्ट धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया।

Published on:
09 Jul 2023 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर