
20 साल बाद बस्तर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा, अब घोषणा पत्र से लोगों को उम्मीदें, जानें जनता की राय
संतराम साहू @दंतेवाड़ा. पांच साल तक सत्ता से दूर रहने के बाद भाजपा सत्ता में वापसी के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इसकी शुरुआत मंगलवार को मां दंतेश्वरी के दरबार से हुई। इस परिवर्तन यात्रा से क्या भाजपा फिर सत्ता में काबिज हो पाएगी यह नवंबर में होने चुनाव में पता चलेगा।
लेकिन बस्तर की जनता फिलहाल भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार कर रही है। क्षेत्र के वोटरों का मानना है कि चुनाव में तो हर पार्टी अपना सियासी दमखम दिखाने के लिए चुनावी रैली और जुलूस निकालते है, लेकिन जिस पार्टी का घोषणा पत्र उनके फायदे के लिए होता है उसी तरफ वोटर का वोट पड़ता है।
बहरहाल, हमने दंतेवाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में आई जानता और स्थानीय निवासियों से बात की तो सीधे तो खुलकर किसी पार्टी के बारे राय नहीं दी, लेकिन इतना जरूर कहा, जो जनता के फायदे के लिए करेगा वही चुनाव में बाजी मारेगा।
अबुझमाड़ के जंगल की तरह बस्तर के वोटर भी अबूझ है
पत्रिका से बातचीत में किसी भी वोटर ने खुलकर किसी पार्टी का फेवर नहीं किया। सभी घूमा फिराकर कहा, अभी तो चुनाव में समय है। सोचने के लिए वक्त है। जिस पार्टी का घोषणा पत्र अच्छा होगा, वो बाजी मार जाए। यानी लोगों को घोषणा पत्र का इंतजार है।
दंतेवाड़ा निवासी नीतेश ठाकुर का कहना है, इस बार वह पहली बार वोट डालेगा। किस पार्टी की तरफ रुझान है के सवाल पर वह कुछ पल के लिए ख़ामोश हो जाते है। फिर कहते हैं, जो पार्टी युवाओं के भविष्य मजबूत करने की घोषणा करेगी, उसी तरफ झुकाव रहेगा।
सुमेश साव बचेली के रहने वाले हैं। वे निजी कंपनी में काम करते हैं। किसी काम से वह दंतेवाड़ा आए है। इस चुनाव में किसका जोर है के सवाल पर वह तपाक से कहते है, अभी तो माहौल धीरे-धीरे शुरू हो रहा है, लेकिन इतना जरूर है जिसका घोषणा पत्र तगड़ा रहेगा उसी पलड़ा भारी होगा।
दंतेवाड़ा के बस स्टैंड पर गीदम जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे सोहन मरकाम का कहना है, चुनाव में तो सभी पार्टी बड़ी-बड़ी घोषणा करती है। उनमें से कुछ ही घोषणा पूरी करते हैं। बाकी तो करते ही नहीं। अब जानता दोनों पार्टी के कामकाज को देख चुकी है। इसलिए सोच समझ कर ही इस बार वोट करेगी।
विकास ध्रुव का कहना है, क्षेत्र के डेवलपमेंट के साथ-साथ युवाओं को रोजगार की जरूरत है। दोनों में कौन खरा उतरता इस पर अभी और सोचना पड़ेगा। अभी तो चुनाव में दो माह बाकी है।
पहले भी निकाली है यात्रा
भाजपा 2003 में भी बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकाली थी। उस समय सत्ता में आई थी। अब काफी कुछ बदल चुका है। बता दें कि भाजपा ने 2018 में दंतेवाड़ा से विकास यात्रा निकाली थी, लेकिन सत्ता पर कांग्रेस काबिज हुई थी।
chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023,
Updated on:
13 Sept 2023 07:01 pm
Published on:
13 Sept 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
