18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन युवाओं को नहीं मिला 4 महीने का वेतन, धरने में बैठे तो उखाड़ फेंक दिया टेंट

प्रशासन उनकी मांगों पर उदासीन बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
CG News

इन युवाओं को नहीं मिला 4 महीने का वेतन, धरने में बैठे तो उखाड़ फेंक दिया टेंट

दंतेवाड़ा/गीदम. बीपीओ कॉल सेंटर में कार्यरत युवाओं को विगत तीन-चार महीनों से वेतन नही मिल रहा हैं। अपनी वेतन व अन्य समस्याओं को लेकर जब युवा आंदोलन और विरोध की राह पकड़े तब प्रशासन का रवैया उनके साथ अच्छा नही रहा हैं। प्रशासन उनकी मांगों पर उदासीन बना हुआ है।

बीपीओ कॉल सेंटर में काम करने वाले युवाओं ने आरोप लगाया है कि हमने धरना प्रदर्शन के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में टेंट लगाया था जिसे प्रशासन ने तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से निकलवा दिया। युवाओं ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें रोजगार और सुविधाओं के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। जब भाजपा की सरकार थी तब मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के दौरों पर सभी सुविधाएं दिखा व बता कर वाहवाही लूटी जाती थी।

जब से सरकार में बदलाव आया है तब से उनकी सुविधाओं में कमी कर दी गयी है। युवाओं का कहना है कि हम बेरोजगार युवक है और हम रोजगार की तलाश में यहां पर काम कर रहे हैं। लगातार काम करते रहने के बाद भी कंपनी ने तीन-चार महीनों से अभी तक वेतन का भुगतान नही किया है।

युवाओं का कहना है कि वैक्स टैग कंपनी के उच्च अधिकारियों का कहना है कि काम पर लौटने से ही वेतन मिलेगा। यदि आप हड़ताल व धरने में बैठे रहेंगें तो आपको वेतन का भुगतान नहीं होगा। बीपीओ में काम करने वाले युवा विरोध स्वरूप आज कंपनी व जिला प्रशासन का पुतला दहन करने वाले थे।

आक्रोशित युवाओं को समझाने व उनकी हड़ताल को समाप्त करवाने के लिये जिला प्रशासन ने तहसीलदार गीदम दिव्या पोटाई व थाना प्रभारी गीदम विजय यादव को मौके पर भेजा था। उन्होंने आक्रोशित युवाओं को समझाया और युवाओं को बताया कि उनकी मांग पर प्रशासन कंपनी से बात करेगा। और उनका वेतन शीघ्र उनको दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

इस घटना से एक बात साफ नजर आ रही है कि जिला प्रशासन और बीपीओ में कार्यरत प्राइवेट कंपनियों के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण बार-बार इस प्रकार की स्थितियां निर्मित हो रही हैं। वैक्स टैग कंपनी में काम करने वाले सैकड़ों युवा आज तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। उनका कहना है कि जब तक उनका पुराना वेतन नही मिलेगा तब तक वो काम पर नही लौटेंगे।