29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : नक्सल मुठभेड़ में STF जवान के भाई की मौत, क्रॉस फायरिंग में लगी गोली, परिजन बोले- पुलिस वालों ने मार डाला

Dantewada Breaking : दंतेवाड़ा- बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में एसटीएफ जवान के भाई को गोली लग गई।

2 min read
Google source verification
ramesh.jpg

Dantewada Breaking News : दंतेवाड़ा- बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में एसटीएफ जवान के भाई को गोली लग गई। गोली लगने से युवक (रमेश) की मौत हो गई। (breaking news) इसे अफसरों ने पहले नक्सली एनकाउंटर होना बताया था जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में युवक की मौत होने का दावा किया गया। वहीं युवक के परिजन जवानों पर आरोप लगाते हुए कहना है की - पुलिस वालों ने जानबूझकर गोली चलाई है। इसे लेकर 21 गांव के लोग न्याय के लिए आक्रोशित होकर आंदोलन पर बैठ गए है।

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana : योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने लगेंगे शिविर, इन दस्तावेजों से करें अप्लाई, हर महिने मिलेंगे 1000 रूपए

बेटी का था छठी कार्यक्रम

Dantewada-Bijapur Naxal Attack : 30 जनवरी को दांतेवाड़ा-बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान एसटीएफ जवान के भाई को क्रॉस फायरिंग में गोली लगी। (naxal attack) इसी दिन मृतक की बेटी का छठी कार्यक्रम था। (breaking news)शादी के करीब डेढ़ साल बाद इसी साल के जनवरी महिने में बेटी का जन्म हुआ। घर में धूम-धाम से बेटी के छठी कार्यक्रम का कार्यक्रम मनाया जा रहा था पर पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें : Weather Update : छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिर से शुरू होने वाला है बारिश का दौर? मौसम विभाग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी


क्रॉस फायरिंग में हुई मौत

Naxal Attack : अपनी बेटी के छठी कार्यक्रम के लिए रमेश गांव से 3 किलोमीटर दूर ताड़ोपोटा अपनी बुआ के यहां गए हुए थे। रमेश ताड़ोपोटा सामान लेने गए थे। (naxal attack) तभी नक्सली और जवानों के बीच फायरिंग हो रही थी। इसी दौरान रमेश को क्रॉस फायरिंग में गोली लग गई। (CG naxal attack) जिससे उसकी मौत हो गई। इसे पहले अफसरों ने नक्सली का एनकाउंटर होना बताया था। (dantewada naxal attack) जिसके बाद अब क्रॉस फायरिंग में रमेश की मौत होने का दवा किया है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग