
Dantewada Breaking News : दंतेवाड़ा- बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में एसटीएफ जवान के भाई को गोली लग गई। गोली लगने से युवक (रमेश) की मौत हो गई। (breaking news) इसे अफसरों ने पहले नक्सली एनकाउंटर होना बताया था जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में युवक की मौत होने का दावा किया गया। वहीं युवक के परिजन जवानों पर आरोप लगाते हुए कहना है की - पुलिस वालों ने जानबूझकर गोली चलाई है। इसे लेकर 21 गांव के लोग न्याय के लिए आक्रोशित होकर आंदोलन पर बैठ गए है।
बेटी का था छठी कार्यक्रम
Dantewada-Bijapur Naxal Attack : 30 जनवरी को दांतेवाड़ा-बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान एसटीएफ जवान के भाई को क्रॉस फायरिंग में गोली लगी। (naxal attack) इसी दिन मृतक की बेटी का छठी कार्यक्रम था। (breaking news)शादी के करीब डेढ़ साल बाद इसी साल के जनवरी महिने में बेटी का जन्म हुआ। घर में धूम-धाम से बेटी के छठी कार्यक्रम का कार्यक्रम मनाया जा रहा था पर पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
क्रॉस फायरिंग में हुई मौत
Naxal Attack : अपनी बेटी के छठी कार्यक्रम के लिए रमेश गांव से 3 किलोमीटर दूर ताड़ोपोटा अपनी बुआ के यहां गए हुए थे। रमेश ताड़ोपोटा सामान लेने गए थे। (naxal attack) तभी नक्सली और जवानों के बीच फायरिंग हो रही थी। इसी दौरान रमेश को क्रॉस फायरिंग में गोली लग गई। (CG naxal attack) जिससे उसकी मौत हो गई। इसे पहले अफसरों ने नक्सली का एनकाउंटर होना बताया था। (dantewada naxal attack) जिसके बाद अब क्रॉस फायरिंग में रमेश की मौत होने का दवा किया है।
Published on:
06 Feb 2024 02:36 pm

बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
