28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्याह्न भोजन से 19 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

मामला जलोदा के कन्या प्राथमिक विद्यालय का

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jan 07, 2016

शाजापुर. ग्राम जलोदा के कन्या प्रावि में मध्याह्न भोजन खाने से 19 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। उल्टी-दस्त करने पर ग्रामीण बच्चों को जिला अस्पताल लाए। यहां बच्चों को भर्ती किया गया। जलोदा के कन्या प्रावि में मंगलवार को बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया था। उन्होंने खीर-पूड़ी खाई थी।

इसके बाद रात में 5 बजे बच्चों की हालत खराब होने लगी थी। बुधवार सुबह भी बच्चों ने भोजन किया। इसके बाद 19 बच्चे बीमार हो गए। वे उल्टी-दस्त करने लगे। एक-एक करके सभी बच्चे प्रभावित हो गए। शिकायत ग्रामीणों ने सरपंच जगदीश पाटीदार से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने भी ग्रामीणों से चर्चा की तो सभी ने यही शिकायत की। सरपंच ने 108 बुलवाई और बच्चों को जिला अस्पताल लाए। यहां बच्चों को भर्ती किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ उमेश गौतम ने बताया बच्चों ने कुछ गलत खा लिया जिससे उल्टी-दस्त हो रहे हैं। फिलहाल बच्चों की स्वास्थ्य ठीक है।

ये बच्चे हुए बीमार
सोना पिता शिव 8, करिश्मा पिता मोहन 8, सोना पिता बाबूलाल 10, भावना पिता शिवनारायण 8, कोमल पिता रामकृष्ण 9, अलकेश पिता विक्रम 7, संध्या पिता रामेश्वर 8, संध्या पिता राकेश 7, रीतू पिता मोहनलाल 6, निकिता पिता मोहनलाल 8, पुष्पा पिता मोहनलाल 10, सिमरन पिता बालकृष्ण 5, ममता पिता कलसिंह 9, पायल पिता रामेश्वर 6, कुमकुम पिता रामेश्वर 9, राधा पिता मांगीलाल 8, पंकज पिता गोवर्धन 7, बुलबुल पिता संतोष 12 अस्पताल में भर्ती किया है।

ये भी पढ़ें

image