16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्यूटी पर तैनात CRPF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, एक पहले ही छुट्टी से लौटा था, पुलिस कर रही जांच

CRPF Jawan Attempts Suicide: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर एक जवान ने सुसाइड कर लिया। CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने ड्यूटी के दौरान सुसाइड कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Suicide News

File photo

CRPF Jawan Attempts Suicide: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर एक जवान ने सुसाइड कर लिया। CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने ड्यूटी के दौरान सुसाइड कर लिया। एक दिन पहले ही वह छुट्‌टी से घर से लौटा था। लेकिन अब उसने अचानक आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। मामला दंतेवाड़ा(Dantewada) जिले के बारसूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, असम निवासी गुनीन दास दंतेवाड़ा(Dantewada) के बारसूर में CRPF 195 बटालियन में पदस्थ था। एक दिन पहले ही वह छुट्टी से घर से वापस ड्यूटी पर लौटा था। शनिवार की रात वह मोर्चा ड्यूटी पर तैनात था। उसके साथ उसके साथी भी ड्यूटी में तैनात थे। तभी उसने अपनी खुद की सर्विस राइफल(service rifle) निकाली और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिन में बढ़ेगी गर्मी, रात का पारा चढ़ा, देखें अपने शहर का हाल

ड्यूटी पर तैनात था जवान
जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान दूसरे जवान अपनी ड्यूटी(Duty) कर रहे थे। इसलिए वे इधर-उधर थे। अचानक जब उन्होंने फायरिंग(Firing) की आवाज सुनी तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। जवान को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही जवान की मौत हो गई। जवान के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गयी है। लेकिन अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर जवान ने खुद को गोली क्यों मारी।