प्रेरणा संस्था के मोहित ने बताया कि चार पर्यटन स्थलों पर जिला प्रशासन से 25-25 युवाओं को प्रशिक्षण देने की अनुमति मिली है। पहले चरण में फरसपाल के ढोलकल पहाड़ और गणेश प्रतिमा तक पर्यटकों को पहुंचाने गाइड तैयार किया जाएगा। इसके बाद बारसूर, पालनार व दंतेवाड़ा में भी 25-25 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। दसवीं व 12वीं पढ़ चुके युवाओं को खोजा जा रहा है। ऐसे युवक जो स्थानीय बोली, हिंदी के अंग्रेजी का भी समझ रखते हों। इससे पर्यटकों को सहूलियत होगी।