20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की रेकी करने आई महिला नक्सली हुई गिरफ्तार 3 बैनर पोस्टर हुए बरामद

पुलिस की रैकी करने आई महिला नक्सली (Naxalite) सीएनएम सदस्य कुमारी फूलमती उर्फ फुलो वेको को गीदम बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
women maoist

पुलिस की रेकी करने आई महिला नक्सली हुई गिरफ्तार, आरोपिया के पास से जवानो ने जप्त किए 3 बैनर पोस्टर

दंतेवाड़ा. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुखबिर ने गीदम बाजार के पास एक संदिग्ध महिला नक्सली के होने की सुचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध महिला वहां से भागने का प्रयास करने लगी। पुलिस ने शक होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार महिला नक्सली की पहचान सीएनएम सदस्य कुमारी फूलमती उर्फ फुलो वेको के रूप में हुई और वह वहां पुलिस की रेकी करने के लिए आयी थी।

आपको बता दें की 19 मई को भी एक पांच लाख के इनामी नक्सली जीवन उर्फ़ बदरू को रेकी करने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह बीजापुर का रहने वाला है और मलांगीर एरिया कमेटी का सदस्य और चेतना नाट्यमंडली का प्रभारी है।

गिरफ्तार महिला नक्सली (Naxali) के पास से पुलिस ने 3 नग बैनर पोस्टर (Poster) भी बरामद किए गए । गिरफ्तार महिला नक्सली 2013 से भैरमगढ़ एरिया कमेटी में नक्सली कमांडर संतोष के कहने पर गाँव गाँव घूमकर लोगो को नक्सली संगठन में जोड़ने के साथ साथ पुलिस (Police) की रेकी करना, रोड खोदना, लोगों को नक्सलियो के द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाने का कार्य भी करती थी।